बॉलीवुड का ड्रग्स कनेक्शन: करण जौहर के करीबी धर्मा प्रोडक्शन के पूर्व निर्माता क्षितिज प्रसाद गिरफ्तार, सामने आई थीं तस्वीरें..

बॉलीवुड का ड्रग्स कनेक्शन: करण जौहर के करीबी धर्मा प्रोडक्शन के पूर्व निर्माता क्षितिज प्रसाद गिरफ्तार, सामने आई थीं तस्वीरें..

बॉलीवुड का ड्रग्स कनेक्शन: करण जौहर के करीबी धर्मा प्रोडक्शन के पूर्व निर्माता क्षितिज प्रसाद गिरफ्तार, सामने आई थीं तस्वीरें..
Modified Date: December 4, 2022 / 01:29 pm IST
Published Date: December 4, 2022 1:29 pm IST

मुंबई। बॉलीवुड का ड्रग्स कनेक्शन मामले में एनसीबी ने शिकंजा कसना किया शुरू कर दिया है। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर से पूछताछ के बाद तुरंत बाद ही धर्मा प्रोडक्शन के पूर्व निर्माता क्षितिज प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया।

Read More News: मुख्यमंत्री शिवराज ने की ‘सीएम किसान कल्याण योजना’ की शुरूआत, किसानों को मिलेंगे हर साल 4 हजार रुपए

क्षितिज पर आरोप है कि ड्रग डीलर से ड्रग लेता था। इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई थी। वहीं एनसीबी की पूछताछ के बाद क्षितिज को आज गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है। सूत्रों के मुताबिक सामने आई कुछ तस्वीरों में क्षितिज प्रसाद को एक ड्रग पेडलर के साथ खड़े दिख रहे थे। ड्रग कनेक्शन में इस तस्वीर को क्षितिज प्रसाद के खिलाफ सबसे बड़ा सबूत माना जा रहा है। इस ड्रग पेडलर का नाम अंकुश अरेंजा है।

 ⁠

Read More News: देश में एक दिन में मिले 85,362 नए केस, 1,089 संक्रमितों ने तोड़ा दम

सूत्रों के मुताबिक क्षितिज के घर होने वाले हर फंक्शन या पार्टी में ड्रग पेडलर अंकुश शामिल होता था, फिर चाहे मुंबई हो या दिल्ली। गौरतलब है कि क्षितिज प्रसाद को करण जौहर का बेहद करीबी माना जाता है।

Read More News:  निजी अस्पताल की बड़ी लापरवाही, कैंसर पीड़ित मरीज के परिवार को सौंप दी कोविड-19 का शव


लेखक के बारे में