box office report : सुपर फ्लॉप हुई कंगना की ‘धाकड़’, तीन दिन का कलेक्शन देख रो पडे़ मेकर्स

Box office report: Kangana's 'Dhaakad' super flopped : सुपर फ्लॉप हुई कंगना की 'धाकड़', तीन दिन का कलेक्शन देख रो पडे़ मेकर्स

box office report : सुपर फ्लॉप हुई कंगना की ‘धाकड़’, तीन दिन का कलेक्शन देख रो पडे़ मेकर्स
Modified Date: December 3, 2022 / 10:54 pm IST
Published Date: December 3, 2022 10:54 pm IST

मुंबई। इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की ‘भुलभुलैया 2’ का जलवा चल रहा है। वहीं सेम डेट पर रिलीज हुई कंगना की धाकड़ टिकट खिड़की पर बुरी तरह से पिट गई। ‘धाकड़’ को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड थे लेकिन फिल्म के घिसे पिटे स्टोरी ने बना बनाया काम बिगाड़ दिया।

Read more :  कपड़े देने को तैयार नहीं बड़े ब्रांड, सनी लियोनी ने बताई अपनी पीड़ा

70 से 80 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अपने पहले दिन मात्र 1 करोड़ की कमाई की। अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता की जानदार परफॉमेंस भी इस फिल्म को डूबने से बचा नहीं पाई। धाकड़ एक्शन के मामलें में बॉलीवुड की बड़ी बड़ी फिल्मों की बाप है लेकिन स्क्रीन प्ले और घिसे पिटे डॉयलॉग ने फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सुला दिया।

 ⁠

Read more :  फूड प्वाइजनिंग के चलते बिगड़ी 25 छात्राओं की तबीयत, इलाज के लिए ले जाया गया अस्पताल 

कंगना की एक्शन पैक्ड फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आ रही है। नतीजन धाकड़ अपने शुरुआती तीन दिनों में मात्र 3.27 करोड़ ही कमाई पाई।

 


लेखक के बारे में