लाल गुलाब देकर लड़के ने सरेआम उर्फी जावेद को किया प्रपोज, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन, देखें ये वीडियो
Boy Proposed to Actress Urfi Javed at the Airport, Watch Video
Urfi Javed
नई दिल्लीः Boy Proposed to Actress Urfi Javed बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट उर्फी जावेद अपने कपड़ों को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती है। कभी वह कांच से बनी ड्रेस पहने नजर आती है, तो कभी पिन से बनी ड्रेस पहनकर लोगों का ध्यान खींच लेती है। इसी बीच उर्फी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का एक लाल गुलाब देकर उर्फी को प्रपोज करने लगता है। लड़के के इस हरकत के बाद उर्फी हैरान हो जाती है।
Boy Proposed to Actress Urfi Javed दरअसल, हाल ही में उर्फी जावेद हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। इस दौरान वो पूरे कपड़े में नजर आईं। उर्फी ने जंपसूट के साथ रेड कलर का ओवर साइज लॉन्ग शर्ट पहना हुआ था। उन्होंने सेफ्टी के लिए मास्क भी लगाया है। वहीं उन्होंने एक सिंपल सी चोटी के साथ अपने बालों को स्टाइल दिया। एक्ट्रेस ने इस पूरे लुक के साथ रेड कलर की हाई हील्स पहनी थी जो उनपर काफी सूट कर रहा है। नो मेकअप में भी उर्फी काफी क्यूट नजर आ रही है।
सरेआम उर्फी को लड़के ने किया प्रपोज
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी जावेद के पास एक फैन अचानक आता है और अपनी हरकत से सरप्राइज कर देता है। वो लड़का एक लाल गुलाब देकर उर्फी को प्रपोज करने लगता है। इस पर पहले उर्फी हंसती है फिर कहती हैं कि एक बहन के तौर पर उन्होंने मुझे ये गुलाब दिया। फैन उर्फी के साथ फोटो क्लिक कराता है। वहीं उर्फी ने भी फैन के साथ काफी अच्छे से बात की। उर्फी का ये वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं कमेंट कर यूजर्स उर्फी की तारीफ कर रहे हैं। इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, ‘मैं भी सोचूं अभ तक एयरपोर्ट नहीं पहुंची।’ एक ने लिखा, ‘ओह ठंड आ गई है।’ एक ने कहा, ‘ये उर्फी ही है क्या?’
View this post on Instagram

Facebook



