Honey Singh's girlfriend Tina Thadani opens up about trolls and relationship
मुंबई। Honey Singh’s girlfriend Tina Thadani: रैपर के बादशाह यो यो हनी सिंह एक बार फिर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। बता दें कि पत्नी शालिनी तलवार संग तलाक के बाद हनी सिंह, मॉडल-एक्टर टीना थडानी को डेट कर रहे हैं। कुछ वक्त पहले ही कपल ने अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल किया है। कुछ लोग इस रिलेशनशिप को लेकर खुश दिखे, तो वहीं कुछ ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। इसी बीच अब टीना थडानी ने भी अपने रिश्ते को लेकर बात की है।
रोजाना सेक्स करने से नहीं होती ये बीमारी..! बस इन बातों का रखना होगा ध्यान
Honey Singh’s girlfriend Tina Thadani: टीना कहती हैं, कि हनी सिंह काफी अलग किस्म के इंसान हैं। हमारे बीच में चीजें धीरे-धीरे आगे बढ़ी हैं। मैं उनके काम की फैन रही हूं और उनके जैसे इंसान मिलना बहुत मुश्किल है। मैं कभी लोगों को उनके अतीत से जज नहीं करती हूं। मैंने सिर्फ उनका काम देखा और मैं जब उनसे मिली, तो वो खुद में रहने वाले शर्मीले शख्स नजर आए थे। हनी सिंह को लेकर टीना आगे कहती हैं, मैंने उन्हें हनी सिंह के तौर पर देखा है। सिंगर जो काफी स्वैग में रहते हैं। मैं जब उनसे मिली, तो 100 पर्सेंट सिंगल थे और काम कर रहे थे। बाकी मैं किसी के अतीत पर बात नहीं करना चाहती और ना ही ट्रोर्ल्स को ऑनलाइन बात करने लिये मुद्दा देना चाहती हूं।
पुरुषों की उम्र बढ़ने के साथ खतरनाक हो जाती है ये बीमारी, जान लें कहीं आप भी तो पीड़ित नहीं
Honey Singh’s girlfriend Tina Thadani: एक इंटरव्यू में हनी सिंह ने बताया था कि उनकी और टीना की मुलाकात दुबई में हुई थी। पहली बार वो और टीना दोस्तों के साथ मिले थे। इसलिए उस वक्त उनके बीच ज्यादा बात नहीं हुई फिर दोनों सेट पर मिले और कुछ अलग महसूस हुआ। बस यहीं से दोस्ती हुई और फिर अब इनका रिश्ता जगजाहिर हो चुका है। हनी सिंह और टीना अपनी लाइफ में खुश हैं। टीना हनी से 12 साल छोटी हैं और हाल ही में उन्हें ‘पेरिस का ट्रिप’ म्यूजिक वीडियो में देखा गया था।