Panchayat Season 5: जल्द देखने मिलेगी ‘पंचायत’ सीजन 5 की कहानी! राइटर चंदन कुमार ने किया बड़ा खुलासा

Panchayat Season 5: जल्द देखने मिलेगी 'पंचायत' सीजन 5 की कहानी! राइटर चंदन कुमार ने किया बड़ा खुलासा| Chandan Kumar on 'Panchayat' Season 5

  •  
  • Publish Date - June 26, 2025 / 11:49 AM IST,
    Updated On - June 26, 2025 / 11:49 AM IST

Panchayat Season 5/Image Credit: primevideoin

HIGHLIGHTS
  • 'पंचायत' सीजन 5 को लेकर बड़ा अपडेट
  • राइटर चंदन ने सीरीज की कहानी पर किया बड़ा खुलासा
  • पंचायत सीजन 5 के लिए डायरेक्शन और स्क्रिप्ट तैयार

Panchayat Season 5:: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार ‘पंचायत’ का 4 सीजन अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो गई है। बता दें कि, इस सीरीज के सर सीजन को जनता का खूब प्यार मिला है। हाल ही में आए चौथे सीजन को भी खबू सराहा जा रहा है। इस सीजन में मंजु देवी और क्रांति देवी के बीच चुनावी जंग को दिखाया गया है। वहीं, अब इस सीरीज के अगले सीजन को लेकर शो के मेकर्स और राइटर ने बड़ी बात कह दी है।

Read More: YRKKH Written Update 26 June 2025: अंशुमन का नाम सुनकर अरमान को होगा शक, संजय और कृष को सताएगा इस बात का डर 

एक मीडिया चैनल के दिए गए इंटरव्यू में ‘पंचायत’ के राइटर चंदन कुमार ने फुलेरा गांव में आने वाले बदलाव और दर्शकों की उम्मीदों को बरकरार रखने को लेकर बात की। चंदन कुमार ने कहा कि, ‘जितने ज्यादा सीजन हम करते हैं, फैंस की उम्मीदें और बढ़ती जाती हैं।’ क्रिएटिव अंदाज में कहानी सुनाने और दर्शकों के उत्साह को बनाए रखने को लेकर चंदन ने कहा कि, ‘ये बहुत चैलेंज की बात है। हमारी कोशिश कुछ एकदम अलग न करने की है। कहानी लोगों से जुड़ी होनी जरूरी है। हर चीज के होने से पहले उसकी प्रस्तावना बताना जरूरी है। हम यूं ही कुछ भी नहीं करते। हम चीजों को जुड़ा हुआ रखते हैं।’

Read More: Anupama 26th June 2025 Written Update: प्रेम और राही के झगड़े का फायदा उठाएगी माही, बेटे की हरकतों से तंग आकर जान देने की कोशिश करेगा मनोहर 

बता दें कि ‘पंचायत’ के चौथे पार्ट में पूरी तरह से राजनीति दिखाई गई है। एक तरफ मंजु देवी और क्रांति देवी के बीच चुनाव तो वहीं, दूसरी तरफ प्रहलाद को विधायक का टिकट देने की बात। हर बार की तरह इस बार भी ‘पंचायत’ में गांव की जिंदगी और रस को पहले जैसा रखा गया है। मालूम हो कि, जब सीजन 3 को देखकर दर्शकों ने इसपर बात करना शुरू किया था तब तक मेकर्स ने शो के सीजन 4 की आधी शूटिंग खत्म कर ली थी।

Read More: Anushka Sen Hot Pic: अनुष्का सेन ने पिंक कलर की बैकलेस ड्रेस में बिखेरा हुस्न का जलवा 

राइटर चंदन ने कहा, ‘जो हमने उम्मीद की थी लोगों का फीडबैक भी वैसा ही था, उसी वक्त की तरह अब सीजन 4 रिलीज हुआ है और हमारे पास सीजन 5 के लिए डायरेक्शन और स्क्रिप्ट तैयार है। हम जनता के प्यार को फॉर ग्रांटेड नहीं लेते। हर निर्णय को जो दुनिया हमने बनाई है और जो लोग हमने जुड़े हैं उन्हें ध्यान में रखकर लिया जाता है।’