Anupama 26th June 2025 Written Update/Image Credit: Hotstar
Anupama 26th June 2025 Written Update: सीरियल अनुपमा में आज के एपिसोड की शुरुआत मनोहर से होगी जो अपने बेटे तरुण के बारे में सोच रहा होगाहै। जसप्रीत और भारती उसके लिए दवा लाएंगी। इधर तरुण फोन पर मनोहर को ताने मारते हुए कहेगा कि, वह मर क्यों नहीं जाता। साथ ही केगा कि जब वह लौटे, तब तक मनोहर को घर छोड़ देना चाहिए।
आगे आप देखेंगे कि, दुखी होकर मनोहर आत्महत्या करने की कोशिश करेगा। तभी अनुपमा आ जाएगी और उसे रोक लेगी। वो उससे कहेगी की जिंदगी जैसी भी हो उसे हर हाल में जीनी चाहिए। मनोहर सवाल करेगा कि अनुपमा खुद उस सलाह पर क्यों नहीं चल रही। मनोहर की एक छात्रा फिर से डांस सिखने की गुज़ारिश करेगी, लेकिन वो मना कर देगा। मनोहर कहेगा कि उसके डांस करियर की वजह से परिवार को तकलीफ हुई, इसलिए वह अब डांस नहीं करना चाहता। ये सब देख अनुपमा को अपना पुराना रिश्ता और वनराज की बातें याद आती हैं।
इधर राही, प्रेम से नाराज़ है क्योंकि उसने उनकी लड़ाई की बातें माही को बताईं। वो कहेगी कि जब रिश्ता खुला छोड़ दिया जाए, तो कोई भी बीच में आ सकता है। प्रेम सफाई देगा, लेकिन बात और बढ़ जाएगी। वहीं, माही पीछे से उनकी लड़ाई का मज़ा लेती है। आगे आप देखेंगे कि, अनुपमा सोचने लगेगी कि मनोहर को डांस से जोड़ना बहुत जरूरी है। वो भगवान से प्रार्थना करेगी उसके साथ जसप्रीत और भारती भी दुआ करेंगे।
शाह हाउस में बाबूजी, परितोष को बीमा एजेंट के साथ देख लेंगे। उन्हें पता चलेगा कि परितोष ने बीमा के लिए अनुपमा को मरा हुआ दिखा दिया है। ये जानकर बाबूजी हैरान रह जाएंगे। इधर, जसप्रीत, अनुपमा से घर का किराया मांगेंगी। अनुपमा कहेगी कि मनोहर बीमार है, वो जैसे ही पैसे देंगे किराया चुका देगी, लेकिन जसप्रीत कहेगी कि अगर उसे इतनी चिंता है, तो पैसे क्यों नहीं देती? कोठारी निवास में झगड़े के बाद प्रेम कमरे के बाहर सोने लगेगा। ख्याति और माही उस पर तंज कसेंगे। दोनों को जवाब देते हुए प्रेम कहेगा कि पति-पतिनी में झगड़े होते रहते हैं, लेकिन राही को दोष देना बंद करें।
इधर, मौके का फायदा उठाकर माही, ख्याति को राही के खिलाफ भड़काने लगेगी। इधर एक छात्रा दोबारा डांस सीखने की बात करेगी, लेकिन मनोहर मना कर देगा। अनुपमा उसे समझाने की कोशिश करेगी, लेकिन वह उसे नौकरी से निकाल देगा। ये सुनकर अनुपमा हैरान रह जाएगी। यहीं आज का एपिसोड खत्म हो जाएगा। प्रेम से राही कहेगी की अगर उसे माफ़ नहीं किया, तो वह सबके सामने किस कर देगी। प्रेम चैलेंज एक्सेप्ट कर लेगा। ये देखकर माही को जलन होने लगेगी।
प्रीकैप में आप देखेंगे कि प्रेम, “अनुज डांस अकादमी” का उद्घाटन करेगा, जिससे राही चौंक जाएगी। जसप्रीत, डांस के ज़रिए पैसे कमाने की प्लानिंग करेगी। अनुपमा सोचेगी कि, क्या भगवान फिर से उसे डांस की राह पर वापस ला रहे हैं?