Chhaava Telugu Trailer: हिंदी के बाद अब तेलुगू में तहलका मचाएंगी ‘छावा’.. मेकर्स ने पूरी की फैंस की डिमांड, ट्रेलर जारी कर बताई फिल्म की रिलीज डेट
Chhaava Telugu Trailer: हिंदी के बाद अब तेलुगू में तहलका मचाएंगी 'छावा'.. मेकर्स ने पूरी की फैंस की डिमांड, ट्रेलर जारी कर बताई फिल्म की रिलीज डेट
Chhaava Release on Netflix| Photo Credit : @vickykaushal09
- छावा का तेलुगू वर्जन ट्रेलर रिलीज
- छावा का तेलुगू वर्जन सिनेमाघरों में 7 मार्च को रिलीज होगा
- छावा ने तोड़ा ‘पुष्पा 2’ के हिंदी वर्जन का रिकॉर्ड
Chhaava Telugu Trailer: 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। ‘छावा’ ने सोमवार को बॉक्स ऑफिस से 8.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं, ‘छावा’ के कुल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस से 467.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वर्ल्डवाइड ये फिल्म 600 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली है। इसी के साथ फिल्म ने ‘पुष्पा 2’ के हिंदी वर्जन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। हिंदी में धमाल मचाने के बाद मेकर्स ने छावा को अब तेलुगू में रिलीज करने का प्लान किया है।
Read More: Tumko Meri Kasam Trailer: विक्रम भट्ट ला रहे आईवीएफ मैन की कहानी, अनुपम खेर पर लगेगा हत्या का आरोप, एक और काले सच का पर्दाफाश करेगी अदा शर्मा
विक्की कौशल ने शेयर किया ट्रेलर
जी हां, मेकर्स ने छावा का तेलुगू वर्जन ट्रेलर रिलीज कर दिया है। विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर तेलुगू ट्रेलर रिलीज किया है। ट्रेलर शेयर करते हुए विक्की ने लिखा कि, साहस और गौरव का एक ग्रैंड परफॉर्मेंस अब तेलुगु में! #छावा तेलुगु ट्रेलर अब जारी!
Read More: The Waking of a Nation Trailer: साजिश या अनहोनी..? जलियांवाला बाग हत्याकांड का सच आएगा बाहर, रिलीज हुआ ‘वेकिंग ऑफ अ नेशन’ का ट्रेलर
तेलुगू में कब रिलीज होगी फिल्म
छावा का तेलुगू वर्जन सिनेमाघरों में 7 मार्च को रिलीज होगा। अब फैंस इस फिल्म का तेलुगू वर्जन में रिलीज होने का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं। बता दें छावा में छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी दिखाई गई है जो छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे थे। फिल्म में संभाजी के अपने राज्य को औरंगजेब स बचाने के बारे में दिखाया है। छावा में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के साथ अक्षय खन्ना, विनीत कुमार सिंह, डायना पेंटी और दिव्या दत्ता भी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।
Instagram पर यह पोस्ट देखें

Facebook



