स्टार छत्तीसगढ़िया सीजन 2 में इस हफ्ते लोकगायिका गरिमा-स्वर्णा दिवाकर से मुलाकात, देखें रविवार 8 सितंबर शाम 6 बजे श्रवण तंबोली के साथ
Star Chattisgarhia Season 2 with Shravan Tamboli: लोकगायिका गरिमा स्वर्णा दिवाकर..? सब कुछ जानेंगे आप स्टार छत्तीसगढ़िया सीजन-2 में.. तो देखना न भूले स्टार छत्तीसगढ़िया सीजन-2 रविवार 8 सितंबर शाम 6 बजे श्रवण तंबोली के साथ...
Star Chattisgarhia Season 2
रायपुर: Star Chattisgarhia Season 2, छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लोकगायिका गरिमा स्वर्णा दिवाकर.. जिनकी गायकी का हर कोई दिवाना है… छोटी सी उम्र में गायकी की शुरुआत करने वाली गरिमा-स्वर्णा दिवाकर आज गीत-संगीत की दुनिया में एक बड़ा नाम है… स्टेज शो, एल्बम सॉग, से अपनी आवाज का जादू बिखेरने के बाद कई फिल्मों में भी दोनों बहनों ने अपनी आवाज दी है।
read more: बड़े मिलों की मांग बढ़ने, आवक घटने से सरसों की अगुवाई में अधिकांश तेल-तिलहन में सुधार
गरिमा-स्वर्णा दिवाकर जिनके बचपन से ही घर में गीत-संगीत का माहौल रहा। दोनों बहनों ने अपने पिताजी से संगीत की बारीकी सीखीं, इसके बाद स्टेज शो से दोनों बहनों को एक अलग पहचान मिली…’मुख मुरली बजाए’ सहित कई गाने सुपर हिट रहे… और आज भी लोगों की जुबान पर हैं।
इसके साथ ही गरिमा-स्वर्णा दिवाकर छत्तीसगढ़ी भाषा और छत्तीसगढ़ी संस्कृति को अधिक से अधिक बढ़ावा देती हैं। दोनों के सोशल मीडिया में चाहने वालों की कमी नहीं है। आखिर शुरुवात से लेकर अब तक का कैसा रहा दोनों बहनों का सफर… गरिमा-स्वर्णा दिवाकर ने कैसे की छत्तीसगढ़ी भाषा में गायकी की शुरुआत? कैसा रहा उनका अब तक का सफर? कैसे पूरा किया अपना हर सपना? आखिर किन-किन चुनौतियों के बीच सफलता के इस मुकाम तक पहुंची लोकगायिका गरिमा स्वर्णा दिवाकर..? सब कुछ जानेंगे आप स्टार छत्तीसगढ़िया सीजन-2 में.. तो देखना न भूले स्टार छत्तीसगढ़िया सीजन-2 रविवार 8 सितंबर शाम 6 बजे श्रवण तंबोली के साथ…
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

Facebook



