BIGG BOSS 19 Update: बिग बॉस-19 में छिड़ा विवाद, तान्या मित्तल को कहा ‘चुड़ैल-नागिन’, कुनिका सदानंद और सलमान खान ने किया सपोर्ट..

  •  
  • Publish Date - August 31, 2025 / 06:26 PM IST,
    Updated On - August 31, 2025 / 06:26 PM IST

/ Image Source: ScreenGrab / Youtube /@bollywoodsamachar

HIGHLIGHTS
  • तान्या मित्तल हुई वीकेंड के वार में ईमोशनल।
  • सलमान खान ने लगाई फटकार।
  • भोजपुरी स्टार नीलम गिरी ने किया सपोर्ट।

BIGG BOSS 19 Update: मुंबई: बिग बॉस सीजन 19 के पहले वीकेंड का वार में गॉसिप, ड्रामा और विवादों का दौर देखने को मिला। बिग बॉस के घर में वह दिन आ गया जब सलमान खान वीकेंड वार में सभी से मिलकर बात करते नजर आए। शो की शुरुआत में ही सलमान ने कॉमेडियन प्रणित मोरे को तान्या मित्तल का मजाक उड़ाने पर डांटा। 30 अगस्त के एपिसोड में सलमान ने उन्हें कड़ी चेतावनी दी और बताया कि कैसे प्रणित ने तान्या को निशाना बनाकर हदें पार कर लीं। सलमान की सख्त बातों से तान्या भावुक होकर रो उठीं।

READ MORE: Param Sundari Review: परम सुंदरी फिल्म नहीं आई दर्शकों को रास! निर्देशक तुषार जलोटा को सुनाई जमकर खरी-खोटी, पढ़िए मूवी रिव्यू

‘वीकेंड का वार’ में तान्या मित्तल हुई भावुक

शो की शुरुआत होते ही सलमान खान ने कॉमेडियन प्रणित मोरे को तान्या मित्तल का मजाक उड़ाने पर कड़ी फटकार लगाई। सलमान के जाते ही बिग बॉस के घर में माहौल गरमा गया और तान्या रो पड़ीं, दिग्गज एक्ट्रेस कुनिका उन्हें समझाते हुए दिखीं। एक्ट्रेस के अलावा, भोजपुरी स्टार नीलम गिरी ने भी उनका सपोर्ट किया। कुनिका ने तान्या से कहा कि वह खुलकर सामने आएं और उन लोगों को करारा जवाब दें जो उन्हें कमजोर दावेदार मानते हैं। उन्होंने कहा, ‘अब तू भी इनको जवाब दे, चुप मत रहना।’ तान्या को रोता देख, प्रणित भी उनसे माफी मांगने आए। इस दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हुई। तान्या ने प्रणित से कहा कि वह अभी उन्हें छोड़ दें, लेकिन प्रणित माफी मांगने के बजाय तान्या से बुरा बर्ताव करने लगते हैं।

सलमान खान ने की तान्या की तारीफ

सलमान खान ने तान्या मित्तल की हालत पर गहरी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उनके खेल को सराहा। उन्होंने कहा कि भले ही घर में उनके चारों ओर ज्यादा दोस्त न हों, लेकिन इस चारदीवारी में उनकी ही चर्चा होती है। सलमान के लिए तान्या इस घर की एक बड़ी हस्ती हैं, जो अपनी मौजूदगी से घर की राजनीति और बातचीत पर प्रभाव डाल रही हैं। जब तान्या को प्रणित द्वारा ‘नागिन’ और ‘चुड़ैल’ जैसे अपमानजनक नामों से पुकारा गया, तो वे टूट गईं और कुनिका ने उन्हें सांत्वना दी, इस भावुक नजारे ने वीकेंड का वार को और भी यादगार बना दिया।

प्रणित को सलमान खान ने समझाया

BIGG BOSS 19 Update: सलमान खान ने तान्या मित्तल को समझाने के बाद प्रणित मोरे से भी बात कर के उनको समझाया की तान्या सब सुन लेती है और मज़ाक में सब झेल लेती है तो आप बदले में उसको फनी समझकर उसका ही मज़ाक बना देते हो और उस पर जोक्स मारते हो। सलमान ने प्रणित को तान्या को नामीनेट करने के लिए भी सवाल किया और कहा की उनके लिए ये काफी शॉकिंग था।

READ ALSO: Guru Randhawa On Azul Song: ‘अजुल’ गाने पर आलोचनाओं के बीच गुरु रंधावा का चौंकाने वाल पोस्ट, लिखा कुछ ऐसा की हर कोई हुआ हैरान

कुनिका ने लगाया गले

तान्या बहुत ईमोशनल हो गई थी तब कुनिका उनके पास आई, और आ कर बोली की इस वीकेंड वो शो की स्टार बन गई हैं, और वह खुलकर सामने आएं और उन लोगों को करारा जवाब दें जो उन्हें कमजोर दावेदार मानते हैं। उन्होंने कहा, ‘अब तू भी इनको जवाब दे, चुप मत रहना।’ तान्या कुनिका को गले लगाकर रोने लगी। इसी में अशनूर और आमाल भी उनके पास आ कर उनको समझाने लगे। प्रणित मोरे भी उनसे माफ़ी मांगने पहुंचे, लेकिन इसी बीच प्रणित और तान्या की फिर से लड़ाई हो गई।

कौन है तान्या मित्तल?

तान्या मित्तल एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और इसके साथ एक बिजनसवुमन भी हैं।

कौन हैं प्रणित मोरे?

प्रणित मोरे एक कॉमेडियन हैं।

इस वीकेंड के वार में किसको स्टार कहा गया?

इस वीकेंड के वार में इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल को कुनिका ने स्टार कहा, सलमान खान ने भी उनकी तारीफ की।