विवादों में बिग बॉस 13, अश्लीलता परोसने का अरोप लगाकर केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र, बैन करने की मांग
विवादों में बिग बॉस 13, अश्लीलता परोसने का अरोप लगाकर केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र, बैन करने की मांग
मुंबई: बिग बॉस का सीजन 13 शुरुआती दिनों में विवादों में आ गया है। पहले ही एपिसोड से बिग बॉस में अश्लीलता परोसने का आरोप लग रहा है। सोशल मीडिया पर भी लोग शो के खिलाफ अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। दरअसल यह विवाद पहले एपिसोड में राशन के इकट्ठा करने के लिए घरवालों को दिए टास्क के चलते हो रहा है। अब इस बिग बॉस के विरोध में इंडिया ट्रेडर्स ने केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर शिकायत करते हुए शो पर रोक लगाने की मांग की है।
Read More: जीतू का बयान, सभी पटवारी मेरा परिवार, विभागों में होती रहती है ऊंच-नीच
दरअसल बिग बॉस सीजन 13 के पहले एपिसोड में घर वालों को राशन इकट्ठा करना था, लेकिन इस टास्क के लिए घर का कोई सदस्य हाथ का इस्तेमाल नहीं कर सकता था। यानी घर के सभी सदस्यों को एक दूसरे के मुंह से राशन ट्रांसफर करना था। वहीं, लोगों ने बेड फ्रेंड्स फॉरएवर रूल का भी विरोध किया है। इस नियम के तहत एंट्री करने से पहले ही ये तय हो चुका है कि कौन सा कंटेस्टेंट किस के साथ बेड शेयर करेगा।
ट्विटर पर इस शो का विरोध कर रहे एक शख्स ने कहा था कि इस शो के सहारे देश के कल्चर को खराब करने की कोशिश की जा रही है। कुछ लोगों का ये भी कहना था कि बिग बॉस शो बिल्कुल एंटरटेनिंग नहीं है और ना ही इस शो के सहारे कोई पॉजिटिव मेसेज दिया जा सकता हैं। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि आने वाली जनरेशन को देश के कल्चर और संस्कृति की उचित शिक्षा दी जा रही है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/0hjkLfrwzAQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

Facebook



