‘मन्नत’ से निकला आर्यन खान के लिए गाड़ियों का काफिला, रिहाई का काउंटडाउन शुरू
Convoy of vehicles for Aryan Khan leaves from 'Mannat', the countdown of release begins
Aryan Khan Drugs Case
मुंबई। आर्यन खान की आज जेल से रिहाई हो सकती है। सुबह 5.30 बजे ही ऑर्थर रोड जेल का बेल बॉक्स खोल दिया गया है।आर्यन खान की रिहाई पर उनके परिवार में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी है।
शुक्रवार से ही घर में उत्सव का माहौल है। आर्यन को आर्थर रोड जेल से लेने शाहरुख के घर से गाड़ियों का काफिला निकल चुका है। तीन SUV शाहरुख के घर मन्नत से रवाना हुई हैं।
पढ़ें- MP में उपचुनाव का दंगल: 3 विधानसभा और 1 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू, बनाए गए 3 हजार 944 मतदान केंद्र
आर्यन की घर वापसी पर फैंस भी पलकें बिछाए बैठे हैं। जगह-जगह फैंस आर्यन के सपोर्ट में बैनर लिए खड़े हैं. फैंस ने आर्यन की मन्नत वापसी पर उनका तहे दिल से स्वागत किया है. वे ‘Stay Strong Prince Aryan’ का बैनर लिए आर्यन की वापसी का इंतजार कर रहे हैं।
पढ़ें- चुनावी संग्राम: देश की 3 लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू
पहले तो आर्यन को शुक्रवार को ही छोड़ने की बात हो रही थी, लेकिन बेल ऑर्डर अधिकारियों तक नहीं पहुंचा जिस कारण उन्हें एक रात और जेल में बितानी पड़ी। अब आज शाहरुख के बेटे आर्यन की घर वापसी होने जा रही है।

Facebook



