मच अवेटेड फिल्म ‘ऊंचाई’ का ट्रेलर हुआ रिलीज,अमिताभ बच्चन और बोमन ईरानी के साथ डैनी डेंगज़ोम्पा स्क्रीन शेयर करते आएंगे नजर
Danny Dengzompa will be seen sharing the screen with Amitabh Bachchan and Boman Irani.
Uunchai Trailer released: मुंबई ; बॉलीवुड के महानायक अभिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्म ‘ऊंचाई’ का ट्रेलर रिलीज हो रहा है। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है। क्योकि इस फिल्म की कहानी काफी अलग है। लंबे वक्त के ब्रेक के बाद एक्टर डैनी डेंगज़ोम्पा फिल्म ‘ऊंचाई’ के जरिए दोबारा अभियान की दुनिया में वापसी करने जा रहे है। बता दें कि अमिताभ बच्चन की यह फिल्म दोस्ती की कहानी पर आधारित है। जिसका डायरेक्शन सूरज बड़जात्या कर रहे है।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता फिल्म में आएंगे नज़र
Uunchai Trailer released; इस फिल्म में पहले बार बॉलीवुड के दिग्गज कालकर जैसे कि अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी और अनुपम खेर के साथ डैनी डेंगज़ोम्पा और नीना गुप्ता एक साथ काम करते नजर आएंगे। फिल्म की कहानी काफी इंटरेस्टिंग है। क्योकि इस फिल्म में पहली बार 70 और 80 साल के बुजुर्ग माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करते नज़र आएंगे। उनके हिम्मत और जज़्बे पर आधारित यह फिल्म काफी खास है।
यह भीं पढ़े; Gwalior Accident News : Truck ने Ambulance को मारी टक्कर | एंबुलेंस सवार 2 बच्चे और एक महिला घायल
कुछ इस तरह है फिल्म की कहानी
Uunchai Trailer released; इस फिल्म की अगर ट्रेलर की बात करे तो इस फिल्म में दिखाया गया है कि दोस्त के लिए अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी और अनुपम खेर उम्र के इस पड़ाव पर माउंट एवरेस्ट चढ़ने का सपना देखते हैं और बेस कैम्प के लिए रवाना हो जाते हैं। हालांकि, जो भी उनके इस सपने के बारे में सुनता है वह उन्हें वापस लौट जाने की सलाह देता है। हालांकि, अमिताभ, बोमन और अनुपम किसी की नहीं सुनते हैं और ट्रेक के लिए निकल पड़ते हैं। इस दौरान उन्हें बारिश, बर्फ, उबड़-खाबड़ रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है। हालांकि, वह हार नहीं मानते।
11 नवंबर को सिनेमाघरों में फिल्म होगी रिलीज़
Uunchai Trailer released: इस फिल्म में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा एक टूरिस्ट गाइड के रोल में नजर आ रही हैं। इस फिल्म का ट्रेलर काफी शानदार है। 2 मिनट 50 सेंकेड के इस ट्रेलर को फैंस काफी पसंद कर रहे है। फिल्म के इस ट्रेलर को अभी तक लाखों व्यूज मिल चुके है। इसके साथ ही फैंस जमकर इस फिल्म की तारीफ कर रहे है। यह फिल्म 11 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। अब देखना यह है कि दोस्ती पर आधारित इस फिल्म को फैंस का कितना प्यार मिलता है।

Facebook



