TMKOC'S Daya Viral Video/ Image Credit: Youtube & Instagram
नई दिल्ली। TMKOC’S Daya Viral Video: टीवी का सबसे पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा। पिछले 1 दशक से भी ज्यादा समय से यह शो लोगों को एंटरटेन कर रहा है। इस शो की दयाबेन के रोल में दिखी दिशा वकानी को फैंस आज भी मिस करते हैं। वहीं इन दिनों दिशा वकानी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे देख हर कोई हैरान है।
बता दें कि, वायरल हो रहे इस वीडियो में दिशा वकानी का लुक बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रहा है। हमेशा साड़ी में नजर आने वालीं दिशा सिल्वर बिकिनी टॉप के साथ मैचिंग शॉर्ट स्कर्ट में थिरकती दिख रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार, वायरल हो रहा ये वीडियो दिशा के करियर के शुरुआती दौर का लगता है। वहीं दिशा का ऐसा बोल्ड अवतार देख फैंस की आंखें खुली रह गई हैं। एक्ट्रेस के सेंसुअस डांस मूव्स पर फैंस फिदा हो रहे हैं।
TMKOC’S Daya Viral Video: वायरल हो रहे वीडियो को देख फैंस ने कई तरह के कमेंट किए। एक ने लिखा कि, इसीलिए दया अहमदाबाद जाने की जिद करती हैं। तो दूसरे ने लिखा कि, तभी जेठालाल बबीता से प्यार करते हैं। वहीं दिशा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वे अब पूरी तरह फैमिली लाइफ में बिजी हैं उनके दो बच्चे हैं।