एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर के बाद डेडपूल 2 धमाके के लिए तैयार

एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर के बाद डेडपूल 2 धमाके के लिए तैयार

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 11:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

मुंबई। बॉक्स ऑफिस पर एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर की जबरदस्त दस्तक के बाद इस शुक्रवार को डेडपूल 2 धमाका करने के लिए तैयार है। डेडपूल मार्वल कॉमिक्स का ही एक किरदार है। बेबाक, बिंदास और अपने तरीके से काम करने वाला। दो साल पहले इस किरदार को लेकर डेडपूल नाम से फिल्म बनाई गई, जिसे टीम मिलर ने निर्देशित किया था, बता दें कि डेडपूल के पहले भाग को काफी अच्छा  रिसपॉन्स मिला था, जिसके बाद अब डेडपूल-2 से भी इसी प्रकार की उम्मीदें की जा रही हैं। 

भारत में विदेशी फिल्मों के मिल रहा जबरदस्त रिसपॉन्स कोई नया नहीं है लेकिन पिछले कुछ महीनों में इस ट्रेंड में ज्यादा वृद्धि देखी गई है। विदेशी फिल्मों के फैन सिर्फ आम दर्शक ही नहीं हैं बल्कि बॉलीवुड सितारे भी हैं। कुछ दिन पहले डेडपूल के ट्रेलर में रणवीर सिंह की मस्ती देखकर अंदाजा लग ही गया होगा कि वो हॉलीवुड के सुपरहीरोज के कितने बड़े फैन हैं।

 

 

 

वेब डेस्कIBC24