Fifa world cup ट्रॉफी लॉन्च पर लुक को लेकर ट्रोल रही दीपिका ने तोड़ी चुप्पी, ट्रोलर्स के लिए कही ये बात

Deepika Padukone : ट्रॉफी लॉन्च के दौरान दीपिका पादुकोण का लूक देखकर सब हैरान रह गए। फीफा वर्ल्ड कप ट्राफी लॉन्च के दौरान एक्ट्रेस ने

Fifa world cup ट्रॉफी लॉन्च पर लुक को लेकर ट्रोल रही दीपिका ने तोड़ी चुप्पी, ट्रोलर्स के लिए कही ये बात

Deepika Padukone

Modified Date: December 21, 2022 / 01:13 pm IST
Published Date: December 21, 2022 1:13 pm IST

मुंबई : Deepika Padukone : दीपिका पादुकोण फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लॉन्च करने वाली पहली भारतीय बन गई है। ट्रॉफी लॉन्च के दौरान दीपिका पादुकोण का लूक देखकर सब हैरान रह गए। फीफा वर्ल्ड कप ट्राफी लॉन्च के दौरान एक्ट्रेस ने जो ड्रेस पहनी थी उसे देख कर फैंस निराश हो गए और उन्हें ट्रोल करने लगे। बेशरम रंग बिकिनी कॉन्ट्रोवर्सी के बाद दीपिका के फैंस उनसे फीफा में काफी उम्मीद लगाए बैठे थे। लोगों को लगा था वे अपने ग्लैमरस लुक से आग लगा देंगी मगर एक्ट्रेस अपने फैंस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। फिर उनके इस लूक को ले कर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शूरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा- दीपिका ने अगर फीफा फाइनल में साड़ी पहनी होती तो लेवल ही अलग होता।

यह भी पढ़ें: एक और भारतीय क्रिकेटर ने जड़ा दोहरा शतक, 26 चौके और 3 छक्के लगाकर भरी टेस्ट की हुंकार

दीपिका ने तोड़ी चुप्पी

Deepika Padukone :  ट्रोल होने के बीच दीपिका ने एक वीडियो शेयर करके अपने इस लूक को लेकर चुप्पी तोड़ी है। दीपिका ने कहा की उनके इस फीफा वर्ल्ड कप 2022 लुक को उनके खास दोस्त और फ्रेंच फैशन डिजाइनर Nicolas Ghesquière ने खास़ तौर पर उनके लिए क्रिएट किया था। Nicolas Ghesquière 2013 से Louis Vuitton हाउस के वुमन क्रिएटिव डायरेक्टर हैं। एक्ट्रेस ने आउटफिट को बहुत ही ज्यादा कंफर्टेबल बताया और ट्रॉफी लॉन्च के लिए एकदम परफेक्ट बताया।

 ⁠

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Louis Vuitton (@louisvuitton)

यह भी पढ़ें: भारतीय कंपनियों के खिलाफ हल्ला बोल! इस देश की सरकार ने उठाया सख्त कदम, पंतजलि सहित 16 दवा कंपनियों को किया बैन, जानें पूरा माजरा

फैंस ने दीपिका के फैशन सेंस को बताया डिजास्टर

Deepika Padukone :  दीपिका के इस वीडियो पर कुछ फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कई यूजर्स उनके फैशन सेंस को डिजास्टर बता रहे हैं। एक्ट्रेस ने फीफा के प्लेटफॉर्म पर Louis Vuitton का आउटफिट पहने हुए नजर आ रही थी। एक्ट्रेस इस फ्रेंच लग्जरी ब्रैंड की ग्लोबल एंबेसडर भी हैं। उनकी स्कर्ट Gauchos के पहनावे की तरह थी। वे व्हाइट शर्ट, ब्राउन ओवरकोट, ब्लैक tulle स्कर्ट, ब्लैक बेल्ट, हाई हील बूट्स में दिखीई दे रही थी। रेड लिपस्टिक, ग्लोइंग मेकअप और स्लीक बन के साथ उन्होंने अपने ट्राफी लॉन्च लुक को कंप्लीट किया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.