अनिल कपूर को महाराष्ट्र का सीएम बनाने की उठी मांग, ‘नायक’ ने अपने जवाब से जीता फैंस ​का दिल

अनिल कपूर को महाराष्ट्र का सीएम बनाने की उठी मांग, 'नायक' ने अपने जवाब से जीता फैंस ​का दिल

अनिल कपूर को महाराष्ट्र का सीएम बनाने की उठी मांग, ‘नायक’ ने अपने जवाब से जीता फैंस ​का दिल
Modified Date: December 4, 2022 / 09:26 am IST
Published Date: December 4, 2022 9:26 am IST

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद अब तक सीएम के लिए जारी रस्साकस्शी के बीच अभिनेता अनिल कपूर के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर अनिल कपूर को सीएम बनाने की मांग करने लगे हैं। बीजेपी-शिवसेना के चुनाव पूर्व गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिला है लेकिन सत्ता के लिए दोनों के बीच खींचतान जारी है। शिवसेना सत्ता में बराबर की भागीदारी और ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद की मांग को लेकर अड़ी हुई है। वहीं बीजेपी ने गठबंधन सहयोगी की इन मांगों को मानने से इनकार कर रही है।

यह भी पढ़ें —बिना शादी किए प्रेग्नेंट हुई अभिनेत्री कल्कि, ट्रोल्स ने पूछा- पति कहां है..

इसी बीच सोशल मीडिया भी इन चीजों से अछूता नही रहा, सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट और मीम आ रहे हैं। मुख्यमंत्री पद के लिए चल रही रस्साकशी के बीच एक ट्विटर यूजर ने सीएम पद के लिए अभिनेता अनिल कपूर का नाम आगे किया है। गौरतलब है कि कि वर्ष 2001 में आई चर्चित फिल्म नायक में अनिल कपूर एक दिन के लिए महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर बने थे।

 ⁠

यह भी पढ़ें — जब दिवाली सेलिब्रेशन पार्टी में धधकती आग में कूदे शाहरूख खान, बचाई …

ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘महाराष्ट्र में जब तक कोई रास्ता नहीं निकलता तब तक अनिल कपूर को ही मुख्यमंत्री बनाकर देख लेते हैं। पर्दे पर उनके एक दिन के कामकाज को पूरे देश और दुनिया ने देखा और सराहा था। देवेंद्र फडणवीस और आदित्य ठाकरे क्या सोच रहे हैं??’ इस ट्वीट के जवाब में एक्टर अनिल कपूर ने लिखा कि मैं नायक ही ठीक हूं। उनके इस जवाब ने ट्विटर यूजर्स का दिल जीत लिया है। इसके बाद भी कई यूजर्स लिख रहे हैं कि आप सीएम पद के लिए सबसे परफेक्ट हो।

मैं nayak ही टीक हूँ


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com