Demand to ban 'Adipurush' in Bhopal
Demand to ban ‘Adipurush’ in Bhopal : भोपाल। आदिपुरुष के रिलीज होते ही देश भर में फिल्म को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। फिल्म में डायलॉग को हटाने की बात कही जा रही है। फिल्म आदिपुरुष को बैन करने को लेकर भोपाल में कांग्रेसियों ने थाने में जाकर आवेदन दिया। कांग्रेस नेताओं ने टीटी नगर थाने में आवेदन दिया।
Demand to ban ‘Adipurush’ in Bhopal : कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने समर्थकों के साथ नारे लगाए। पीसी शर्मा ने थाने में जय सियाराम के नारे लगाए। पीसी शर्मा का आरोप है कि फिल्म का प्रमोशन बीजेपी सरकार कर चुकी है। साथ ही कहा कि बीजेपी सरकार आदिपुरुष फिल्म की कमाई का एक हिस्सा ले रही है। कांग्रेसी डायरेक्टर,प्रोड्यूसर और मनोज मुंतशिर के खिलाफ एफआईआर की मांग उठा रहे है।