Dharmendra Health Latest Update/Image Source: IBC24
Dharmendra Health Latest Update: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को लेकर आज कई तरह की अफवाहें सामने आईं। सोशल मीडिया पर कहा गया कि अभिनेता वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं लेकिन अब इन अटकलों पर उनकी पत्नी और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने विराम लगा दिया है।
Dharmendra Health Latest Update: हेमा मालिनी ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि धर्मेंद्र जी अब बेहतर हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वे जल्द स्वस्थ हो जाएंगे। वे फिलहाल डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। हाल ही में खबरें आई थीं कि सांस लेने में तकलीफ के चलते धर्मेंद्र को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। धर्मेंद्र के फैन्स और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग उनकी जल्द रिकवरी की कामना कर रहे हैं।