Dharmendra Health News/Image Source: IBC24
Dharmendra Health News: बॉलीवुड के ‘हीमैन’ धर्मेंद्र की तबीयत चिंताजनक बनी हुई है। वह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट हैं, और इस समय पूरा परिवार उनके साथ मौजूद है। लंबे समय से उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं और अन्य बीमारियों से जूझ रहे धर्मेंद्र को हाल ही में फिर से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की सेहत सोमवार को अचानक बिगड़ गई। उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार उन्हें सांस लेने में कठिनाई के चलते वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। अस्पताल की डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। फिलहाल धर्मेंद्र की सेहत के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
Dharmendra Health News: डॉक्टरों का कहना है कि आने वाले 72 घंटे उनके लिए बेहद अहम और चुनौतीपूर्ण होंगे। जानकारी के मुताबिक धर्मेंद्र के परिवार के सदस्य अस्पताल में मौजूद हैं, और उनकी बेटियों को अमेरिका से बुलाने की तैयारी की जा रही है।फैन्स और फिल्म इंडस्ट्री के लोग उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।