Dharmendra Health News /Image Source: IBC24
मुंबई: Dharmendra Health News: बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत सोमवार को अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत फिलहाल स्थिर है और अगले 48 घंटे तक उन्हें चिकित्सकीय निगरानी में रखा जाएगा।
धर्मेंद्र के हालात की जानकारी मिलने के बाद कई बॉलीवुड सेलेब्स अस्पताल पहुंचे। सलमान खान और अमीषा पटेल के बाद शाहरुख खान भी धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि अमीषा पटेल और शाहरुख खान दोनों ही अभिनेता की तबीयत को लेकर काफी चिंतित नजर आए।
Dharmendra Health News: ब्रीच कैंडी अस्पताल में धर्मेंद्र की देखरेख के लिए डॉक्टरों की एक टीम तैनात की गई है। उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे धर्मेंद्र पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि सोमवार दोपहर उनकी तबीयत में अचानक गिरावट आई, जिसने परिवार और फैंस को चिंतित कर दिया। बॉलीवुड जगत और उनके फैंस उनके स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।