Dharmendra Health Update/Image Source: IBC24
मुंबई: Dharmendra Health Update: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत सोमवार को अचानक बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर्स के अनुसार उनकी हालत इस समय स्थिर है और अगले 48 घंटे तक वह चिकित्सकीय निगरानी में रहेंगे।
धर्मेंद्र से मिलने बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान भी अस्पताल पहुंचे। वहीं उनके बेटे और अभिनेता सनी देओल अपनी परेशानी और उदासी छुपा नहीं पाए और कैमरे के सामने हाथों से चेहरा ढकते नजर आए। सनी अपने बेटे राजवीर देओल के साथ पिता धर्मेंद्र का हाल जानने अस्पताल पहुंचे। इस बीच कॉमेडियन भारती सिंह ने पैप्स से बातचीत में कहा कि मेरी दुआएं उनके साथ हैं। उन्हें कुछ नहीं होगा। बस आप दुआ करिए कि वह जल्दी ठीक हो जाएं।
Dharmendra Health Update: धर्मेंद्र का पूरा परिवार इस समय अस्पताल में मौजूद है। उनकी बेटी ईशा देओल भी पिता से मिलने आईं, जिनके चेहरे पर चिंता साफ दिखाई दी। जानकारी के अनुसार उनकी दूसरी बेटी विदेश से लौटकर जल्द ही अस्पताल पहुंचेंगी।