Image Source: India Forums/ IBC24
Emmy Awards: सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के फैंस के लिए एक बड़ी खबर आई है। क्या आपने कभी सोचा था कि पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ सिर्फ अपने गानों और कॉन्सर्ट्स से ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर एक्टिंग से भी धूम मचाएंगे? इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2025 में दिलजीत का नाम बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में शामिल हुआ है। दिलजीत को ये नॉमिनेशन उनकी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ के लिए मिला है। इस फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया था।एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ को फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ के लिए प्रतिष्ठित इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन मिला है। ये नॉमिनेशन उन्हें फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए मिला है। जो वैश्विक मंच पर भारतीय सिनेमा के लिए बड़ी गर्व की बात है।
ये फिल्म कोई आम म्यूज़िकल ड्रामा नहीं है, बल्कि पंजाब के फोक सिंगिंग लेजेंड अमर सिंह चमकीला की कहानी है। चमकीला, जो एक दलित परिवार से आए और अपनी आवाज़ और बेबाक अंदाज़ से पूरे पंजाब में सनसनी मचा दी। लेकिन उनका सफर बहुत छोटा रहा सिर्फ 27 साल की उम्र में उन्हें और उनकी पत्नी को गोलियों से भून दिया गया था। इम्तियाज अली के निर्देशन और ए.आर. रहमान के म्यूजिक ने इस फिल्म को क्लासिक टच दिया और दिलजीत ने इसमें अपनी जान डाल दी।
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने फिल्म में अमरजोत (चमकीला की दूसरी पत्नी) का किरदार निभाया और दिलजीत के साथ उनकी जोड़ी ने खूब तारीफें भी बटोरीं थी। नेटफ्लिक्स पर अप्रैल 2024 में रिलीज हुई इस फिल्म ने फैन्स के बीच जबरदस्त रिस्पॉन्स पाया और अब इसका असर सीधे इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स तक जा पहुंचा है।
दिलजीत की जर्नी भी कम दिलचस्प नहीं रही। म्यूजिक एल्बम्स से शुरुआत, फिर पंजाबी फिल्मों में सुपरहिट कॉमेडी-ड्रामा, और अब बॉलीवुड और हॉलीवुड तक का सफर। उन्होंने अपने संगीत सफर की शुरुआत गुरुद्वारों में कीर्तन गाकर की और अपनी प्रतिभा के बल पर धीरे-धीरे एक सफल गायक और अभिनेता के रूप में पहचान बनाई।
| इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में इन एक्टर्स को भी मिला नॉमिनेशन | ||
| एक्टर | सीरीज/फिल्म | कैटेगरी |
| शेफाली शाह | दिल्ली क्राइम सीजन 2 | बेस्ट एक्ट्रेस |
| जिम सर्भ | रॉकेट बॉयज | बेस्ट एक्टर |
| नवाजुद्दीन सिद्दिकी | सीरियस मेन | बेस्ट एक्टर |
| सुष्मिता सेन | आर्या | बेस्ट ड्रामा सीरीज |
| अर्जुन माथुर | मेड इन हेवन | बेस्ट एक्टर |
एक्टर दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन की जानकारी फैंस के साथ हाल ही में शेयर की। उन्होंने कहा, ‘ये सब आपकी वजह से है, इम्तियाज सर’ इसके अलावा अवार्ड्स के विनर्स की अनाउंसमेंट 24 नवंबर को न्यूयॉर्क में होने वाले 53वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स इवेंट में की जाएगी।
अगर सच कहा जाए तो, इस नॉमिनेशन ने सिर्फ दिलजीत दोसांझ को ही नहीं, बल्कि पंजाबी सिनेमा और इंडियन कंटेंट को भी इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर नई पहचान दी है। इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स तक पहुंचना किसी भी एक्टर के लिए बड़ी उपलब्धि होती है। अब देखना ये है कि क्या दिलजीत ट्रॉफी भी अपने नाम कर पाते हैं या नहीं।
अब दिलजीत के आने वाले प्रोजेक्ट्स भी बेहद एक्साइटिंग हैं। ख़बरें हैं कि वो इम्तियाज अली की ही एक और फिल्म में नजर आएंगे, जो 1940 के दशक के भारत विभाजन की कहानी पर आधारित पीरियड ड्रामा होगी। इसके अलावा, उनके पास ‘बॉर्डर’ सीक्वल भी है, जिसका नाम सुनते ही लोगों को सनी देओल वाली फिल्म याद आ जाती है। हाल ही में वो ‘सरदार जी 3’ में नजर आए थे, जिसमें नीरू बाजवा और गुलशन ग्रोवर जैसे नाम थे। हालांकि, इस फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया गया क्योंकि इसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर थीं।