Dipika Chikhlia Dog Died: रामायण की सीता पर टूटा दुखों का पहाड़, घर के बेहद करीबी सदस्य की मौत, शेयर किया इमोशनल पोस्ट
रामायण की सीता पर टूटा दुखों का पहाड़, घर के बेहद करीबी सदस्य की मौत, शेयर किया इमोशनल पोस्ट Dipika Chikhlia Dog Died
Dipika Chikhlia Dog Died
Dipika Chikhlia Dog Died: रामानंद सागर की रामायण में माता सीता की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया के इमोशनल पोस्ट ने फैंस की आंखें नम कर दी है। एक्ट्रेस ने बताया कि अब उनका डॉग इस दुनिया में नहीं रहा। अपने डॉग के जाने से वो काफी दुखी हो गईं हैं।
Read More: Lucknow Mujra Video Viral: नवाबों के शहर से वायरल हुआ नवाबी शौक वालों का वीडियो, मुजरा कर रही युवती पर दिल खोलकर लुटा रहे पैसे, सामने रखी शराब की बोतल
बता दें कि बीते शुक्रवार को ऐक्ट्रेस दीपिका ने अपने डॉग की तस्वीरें शेयर कीं और एक इमोशनल पोस्ट लिखकर फैंस को जानकारी दी की 13 साल बाद उनका डॉग उन्हें हमेशा के लिए छोड़ कर इस दुनिया से चला गया है। एक्ट्रेस ने लिखा कि अब उनका घर लौटना पहले जैसा नहीं होगा। दीपिका ने आगे लिखा की वो अपने डॉग गोल्डन बॉय को बहुत याद कर रही हैं। एक्ट्रेस ने डॉग के बारे में बताते हुए कहा, कि उसकी चमकती आंखों ने उन्हें 13 सालों तक सुकून दिया है।
Read More: Haldwani Violence Big Update: 18 नामजद सहित 5 हजार अज्ञात उपद्रवियों पर FIR दर्ज, NSA और UAPA के तहत होगी कार्रवाई
दीपिका ने कहा, कि मेरा डॉग हमेशा मेरी आंखों का तारा बनकर रहा और अब वह एक एंजल बन गया है। मैं अपने गोल्डन बॉय को बहुत मिस कर रही हूं। डॉग की मौत से दीपिका चिखलिया की जिंदगी में एक सूनापन आ गया है। पालतू डॉगी के निधन से एक्ट्रेस पूरी तरह से टूट गई हैं और अब खुद को संभालने की कोशिश कर रही हैं।
View this post on Instagram

Facebook



