Director Chandra Barot Death News: बॉलीवुड के फेसम हस्ती का दिल का दौरा पड़ने से निधन, 86 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, 11 साल से जूझ रहे थे गंभीर बीमारी से

Director Chandra Barot Death News: बॉलीवुड की फेसम हस्ती का दिल का दौरा पड़ने से निधन, 86 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, 11 साल से जूझ रहे थे गंभीर बीमारी से

  •  
  • Publish Date - July 20, 2025 / 03:37 PM IST,
    Updated On - July 20, 2025 / 04:10 PM IST

Director Chandra Barot Death News: बॉलीवुड की फेसम हस्ती का दिल का दौरा पड़ने से निधन / Image Source: File

HIGHLIGHTS
  • 'डॉन' के डायरेक्टर चंद्र बरोट का 86 वर्ष की उम्र में निधन
  • 11 साल से फेफड़ों की बीमारी 'IPF' से जूझ रहे थे
  • मनोज कुमार के साथ की थी सह-निर्देशक की शुरुआत

मुंबई: Director Chandra Barot Death News अमिताभ बच्चन द्वारा अभिनीत एवं 1978 में रिलीज हुई ‘डॉन’ फिल्म के निर्देशक चंद्र बरोट का रविवार को मुंबई के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया। बरोट की पत्नी ने यह जानकारी दी। चंद्र बरोट 86 वर्ष के थे।

Read More: Bihar Crime News: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को काट डाला, पोल खुलने पर खौफनाक साजिश को दिया अंजाम, पुलिस भी हैरान

Director Chandra Barot Death News बरोट के परिवार के अनुसार, वह पिछले 11 वर्षों से ‘इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस’ (फेफड़ों का फाइब्रोसिस) बीमारी से जूझ रहे थे और गुरु नानक अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा था। उनकी पत्नी दीपा बरोट ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘चंद्र का सीने में संक्रमण के कारण हृदय गति रुकने से आज सुबह साढ़े छह बजे गुरु नानक अस्पताल में निधन हो गया। उन्हें पिछले 11 साल से आईपीएफ (फेफड़ों का फाइब्रोसिस) नाम की बीमारी थी।’’

उन्होंने ‘पूरब और पश्चिम’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘यादगार’ और ‘शोर’ में अभिनेता-निर्देशक मनोज कुमार के सहायक निर्देशक के रूप में भी काम किया था। ‘डॉन’ के बाद चंद्र बरोट ने 1989 में बंगाली फिल्म ‘आश्रिता’ का निर्देशन किया। फिल्म निर्देशक के परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा है।

Read More: Taxes on Petrol-Diesel: अगर टैक्स हट जाए तो पेट्रोल कितने में मिलेगा? जानें टैक्स और डीलर कमीशन का पूरा हिसाब 

चंद्र बरोट कौन थे और किस फिल्म के लिए प्रसिद्ध थे?

चंद्र बरोट बॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक थे जिन्हें 1978 में रिलीज हुई 'डॉन' (अमिताभ बच्चन अभिनीत) के निर्देशन के लिए जाना जाता है।

चंद्र बरोट का निधन कैसे हुआ?

उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ। वे पिछले 11 वर्षों से 'इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस' नामक फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित थे।

चंद्र बरोट की उम्र कितनी थी?

उनकी उम्र 86 वर्ष थी।

चंद्र बरोट ने किन फिल्मों में सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया था?

उन्होंने 'पूरब और पश्चिम', 'रोटी कपड़ा और मकान', 'यादगार', और 'शोर' जैसी फिल्मों में मनोज कुमार के साथ सह-निर्देशक के रूप में काम किया।

चंद्र बरोट के परिवार में कौन-कौन हैं?

उनके परिवार में उनकी पत्नी दीपा बरोट और एक बेटा हैं।