Dono Trailer Out : राजवीर देओल की फिल्म ‘दोनों’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में आएगी फिल्म

Dono Trailer Out : सन्नी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल की फिल्म 'दोनों' का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर आज रिलीज हो गया है, और यह शुद्ध प्रेम के सार

  •  
  • Publish Date - September 4, 2023 / 06:55 PM IST,
    Updated On - September 4, 2023 / 06:55 PM IST

Dono Trailer Out

मुंबई : Dono Trailer Out : सन्नी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल की फिल्म ‘दोनों’ का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर आज रिलीज हो गया है, और यह शुद्ध प्रेम के सार को फिर से जागृत करने का वादा करती है। राजवीर देओल और पालोमा अभिनीत, यह रोमांटिक ड्रामा दर्शकों को दो अजनबियों के साथ एक हार्दिक यात्रा पर ले जाता है जो एक साझा गंतव्य शेयर करते हैं।

यह भी पढ़ें :  Sunil Grover Video: नाई की दुकान में बाल काटता दिखा ‘द कपिल शर्मा शो’ का ये मशहूर एक्टर, वीडियो देख फैंस भी हुए हैरान 

Dono Trailer Out :  अवनीश एस बड़जात्या द्वारा निर्देशित और जियो स्टूडियोज के सहयोग से राजश्री प्रोडक्शंस (पी) लिमिटेड द्वारा निर्मित, ‘दोनों’ 5 अक्टूबर को सिल्वर स्क्रीन पर प्रदर्शित होने के लिए तैयार है। इस फिल्म सनी देओल के छोटे बेटे बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। मुंबई में आयोजित ट्रेलर लॉन्च पर सनी देओल भी मौजूद थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें