‘हमारी फिल्में मत देखो, हम फोर्स नहीं करते’ लाल सिंह चड्ढा के रिलीज होने से पहले वायरल हुआ करीना कपूर का बयान

'हमारी फिल्में मत देखो, हम फोर्स नहीं करते’ Don't watch our movies, we don't force says Kareena Before Release Laal Singh Chaddha

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 08:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

मुंबईः Don’t watch our movies आमिर खान और करीना कपूर की अपकमिंग फिल्म ’लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। यूजर्स लगातार इस फिल्म को बॉयकाट करने की मांग कर रहे हैं। लोग सोशल मीडिया पर फिल्म और इनके कलाकारों के मीम्स शेयर कर रहे हैं। वहीं, इन सब के बीच करीना कपूर का भी एक बयान जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में करीना कपूर कह रहीं हैं ’हमारी फिल्में मत देखो, हम किसी को फोर्स नहीं करते।’ हालांकि आमिर खान ने आज लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कृपया मेरी फिल्म का बहिष्कार न करें। कृपया मेरी फिल्म देखें।

Read More: लोगों के पास बहुत खाली समय है, रणवीर सिंह की न्यूड तस्वीरों को बड़ा मुद्दा बनाने की क्या जरूरत है? करीना कपूर खान का बड़ा बयान

Don’t watch our movies लोग हैशटैग ’बायकॉट लाल सिंह चड्ढा’ के साथ अलग-अलग तरह के पोस्टर्स साझा कर रहे हैं। एक यूजर ने आमिर खान का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, ’आपकी पत्नी ने कहा था कि आप यहां भारत में सुरक्षित नहीं हैं, तो आप यहां फिल्म क्यों टेलीकास्ट कर रहे हैं?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ’करीना ने कहा था, ’हमारी फिल्में मत देखो, हम किसी को फोर्स नहीं करते।’ यूजर ने आगे लिखा, ’यह बात कभी मत भूलना।’ इसके साथ ही नेटिजन्स आमिर के उस बयान पर भी गुस्साए हुए हैं, जिसमें एक्टर ने कहा था, ’शिवलिंग पर दूध चढ़ाना बेकार है, इस पैसे से गरीबों को खाना खिलाया जा सकता है।’

Read More: एक बार चार्ज करो 7 महीने तक घूमो, कंपनी ने बनाई ऐसी कार, जिसमें बिना पैसे खर्च किए घूम सकेंगे हजारों किलोमीटर तक

वहीं, आज आमिर खान से सोशल मीडिया पर चल रहे ’बायकॉट लाल सिंह चड्ढा’ ट्रेंड के बारे में कहा कि “जब लोग बॉलीवुड और लाल सिंह चड्ढा का बहिष्कार करने की बात करते हैं तो मुझे बहुत दुख होता है। खासकर तब जब लोग मेरी फिल्मों को इस वजह से बायकॉट करने की डिमांड करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि मैं उन लोगों की लिस्ट में शामिल हूं जो भारत को पसंद नहीं करते हैं। लेकिन यह सच नहीं है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोगों ऐसा लगता है। ऐसा नहीं है। कृपया मेरी फिल्म का बहिष्कार न करें। कृपया मेरी फिल्म देखें।“

Read More: मशहूर एक्ट्रेस का 89 वर्ष की उम्र में निधन, उनके पुत्र ने सोशल मीडिया के जरिए की मौत की पुष्टि

बता दें कि आगामी 11 अगस्त को यह फिल्म रिलीज होगी। इस फिल्म का ट्रेलर और गाने लॉन्च हो चुके हैं, जिन्हें अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। मगर सोशल मीडिया पर यूजर्स आमिर और करीना से नाराज नजर आ रहे हैं। फिल्म का जब ट्रेलर रिलीज हुआ था तब ’बायकॉट लाल सिंह चड्ढा’ ट्रेंड कर रहा था। दोनों स्टार्स को इनके पुराने बयानों को लेकर निशाने पर लिया गया था। करीना कपूर के नेपोटिज्म को लेकर दिए गए बयान से लेकर आमिर खान के ’असहिष्णुता’ के बयान तक पर यूजर्स खफा हैं।

Read More; क्यों संजय राउत के पीछे पड़ी है भाजपा? पुरानी दुश्मनी या कुछ और है वजह