Drishyam 2 ने लाई सिनेमाघरों में सुनामी, चौथे दिन भी की पर्दा फाड़ कमाई….

Drishyam 2 ने लाई सिनेमाघरों में सुनामी, चौथे दिन भी की पर्दा फाड़ कमाई : Drishyam 2 brought a tsunami in theatres, earned huge collections on the fourth day as well.

Drishyam 2 ने लाई सिनेमाघरों में सुनामी, चौथे दिन भी की पर्दा फाड़ कमाई….

'Drishyam 2' became the highest grossing film of the year...

Modified Date: December 4, 2022 / 04:10 pm IST
Published Date: December 4, 2022 4:10 pm IST

मुंबई । अजय देवगन की दृश्यम 2 सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है। फिल्म ने अपने शुरुआती 4 दिनों में हिंदी बेल्ट से 76 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। ये फिल्म तेजी से आगे बढ़ रही है। सोमवार के दिन किसी हिंदी फिल्म का 11 करोड़ का कलेक्शन करना किसी उपलब्धि से कम नहीं है।

यह भी पढ़े :  Bharat Jodo Yatra : भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगी प्रियंका गांधी, भाई के साथ करेंगी महाकाल के दर्शन 

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श की माने तो दृश्यम 2 ने अपने पहले दिन 15.38 करोड़, दूसरे दिन 21.59 करोड़, तीसरे दिन 27.17 करोड़ और चौथे दिन यानि सोमवार को 11.87 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने अपने शुरुआती तीन दिनों में 76.01 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। यदि हम ओवरसीज मार्केट के आंकड़े जोड़ ले तो दृश्यम 2 ने 4 दिनों में दुनियाभर से 110 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है।

 ⁠


लेखक के बारे में