‘दृश्यम 2’ की आंधी में उड़ी ‘भेड़िया’ और एन एक्शन हीरो, 14वें दिन भी सिंघम ने की दोनों फिल्मों से डबल कमाई…

'दृश्यम 2' की आंधी में उड़ी 'भेड़िया' और एन एक्शन हीरो : drishyam 2 creates a history, break all records of 2022

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 07:49 PM IST,
    Updated On - December 3, 2022 / 01:44 PM IST

'Ajay Devgan ruined the career varun and ayushmann Khurana

मुंबई । अपने रिलीज के 14वें दिन भी अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा रही है। फिल्म ने अपने तीसरे शुक्रवार 4.45 करोड़ का धाकड़ कलेक्शन किया है। अजय देवगन की फिल्म के सामने ‘वरुण धवन’ को ‘भेड़िया’ रिलीज करना भारी पड़ गया और अब यही गलती आयुष्मान खुराना ने जानबूझ कर दी।

यह भी  पढ़े : ‘दृश्यम 2’ की आंधी में उड़ी ‘भेड़िया’ और एन एक्शन हीरो, 14वें दिन भी सिंघम ने की दोनों फिल्मों से डबल कमाई…

एक्शन और थ्रिल से भरपूर एन एक्शन हीरो ‘दृश्यम 2’ के जाल में फंस गई। फिल्म ने पहले दिन 1.31 करोड़ के आस का कलेक्शन किया है। जो वाकई बेहद खराब है। भेड़िया फिल्म ने भी इसी आंकड़े के आस पास कलेक्शन किया है। दोनों ही फिल्मे फिलहाल तो फ्लॉप होने के राह पर निकल पड़ी है।

#Drishyam2 eclipses the biz of all films… Expect a jump in numbers on [third] Sat and Sun… [Week 3] Fri 4.45 cr. Total: ₹ 167.93 cr. #India biz. pic.twitter.com/m2tAz38yaY

— taran adarsh (@taran_adarsh) December 3, 2022