Abdu Rozik Summoned By ED: एक और बिग बॉस कंटेस्टेंट को ED ने भेजा समन, मनी लॉन्ड्रिंग केस में करेगी पूछताछ

Abdu Rozik Summoned By ED: अब्दू की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनका नाम आया है।

Abdu Rozik Summoned By ED: एक और बिग बॉस कंटेस्टेंट को ED ने भेजा समन, मनी लॉन्ड्रिंग केस में करेगी पूछताछ

Abdu Rozik Postpones His Wedding

Modified Date: February 27, 2024 / 01:06 pm IST
Published Date: February 27, 2024 1:01 pm IST

नई दिल्ली : Abdu Rozik Summoned By ED: तजाकिस्तान के फेमस सिंगर-एक्टर और बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक देश और दुनिया में बहुत ही जायदा फेमस है। अब्दू रोजिक अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं। फैंस के दिलों पर राज करने वाले अब्दू की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनका नाम आया है। इसके बाद ED ने अब्दू को समन भेजा था। आज फिर से अब्दू से पूछताछ की जाएगी।

ED ने बुलाया पूछताछ के लिए

मिली जानकारी के अनुसार अब्दू को आज दोपहर में मुंबई के ED ऑफिस बुलाया गया है। यहां उनसे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की जाएगी। वहीं अब्दू के वकीलों का कहना है कि, अब्दू को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बतौर गवाह के तौर पर पेश होने के लिए बुलाया गया है। बता दें कि, अब्दू रोजिक से पहले बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट और अब्दू के सबसे अच्छे दोस्त शिव ठाकरे को भी ED ने समन भेजा था।

यह भी पढ़ें : 4 दिग्गज भोजपुरी सितारों की सड़क हादसे में मौत, इंडस्ट्री में फैली शोक की लहर 

 ⁠

ये है पूरा मामला

Abdu Rozik Summoned By ED:  आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अब्दू रोजिक सिंगर और एक्टर होने के साथ एक बिजनेसमैन भी हैं। कई देशों में अब्दू के आलीशान रेस्टोरेंट्स हैं। बिग बॉस 16 से बाहर आने के बाद अब्दू ने मुंबई में ‘बुर्गिर’ नाम से एक आलीशान रेस्टोरेंट खोला था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके इस रेस्टोरेंट में किसी दूसरी कंपनी का पैसा लगा है। बताया जा रहा है कि वो कंपनी ड्रग्स का कारोबार करती। इसी मामले में ईडी ने अब्दू को समन भेजा और उनसे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Employees 5 Day Working/Salary Hike: लोकसभा चुनाव से पहले कर्मचारियों को मिल सकती है दो खुशखबरी, वेतन वृद्धि के साथ 5 डे वर्किंग रूल हो सकता है लागू 

बिग बॉस 16 से मिली पहचान

यूं तो अब्दू रोजिक दुनियाभर में एक बड़े एंटरटेनर के नाम से मशहूर हैं, लेकिन भारत में उनको सलमान खान के शो बिग बॉस से पहचान मिली। शो में अब्दू का नटखट अंदाज और उनकी सच्चाई देखकर सलमान खान भी उनके मुरीद हो गए थे। बिग बॉस 16 में अब्दू को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला। अब्दू के लिए फैंस की दीवानगी सांतवें आसमान पर रहती है। यही वजह है कि वो हर शो के मेकर्स की पहली पसंद बन चुके हैं। उन्हें हर रियलिटी शो में गेस्ट के तौर पर बुलाकर टीआरपी भुनाने की कोशिश की जाती है।

करोड़ों में है अब्दू की कमाई

Abdu Rozik Summoned By ED:  अब्दू आज के समय में एक आलीशान जिंदगी जीते हैं। उन्होंने छोटी उम्र में बड़ा नाम कमाया है। मौजूदा समय में अब्दू की नेटवर्थ करोड़ों में है। दुबई में अब्दू का महलों जैसा घर है। उनके जूतों में भी सोना लगा होता है, जिसकी झलक फैंस बिग बॉस में देख चुके हैं।

यह भी पढ़ें : Rewa Road Accident: जिले भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार युवक को कार ने मारी टक्कर, मौके पर ही मौत 

इन कामों से कमाई करते हैं अब्दू

अब्दू सिंगिंग, एक्टिंग, म्यूजिक वीडियोज, सोशल मीडिया से तगड़ी कमाई करते हैं। इंडियन शोज के साथ वो इंटरनेशनल शोज भी कर चुके हैं। अब्दू एक ग्लोबल आइकन बन चुके हैं। उनका ऑरा और चार्म उन्हें दूसरों से अलग बनाता है। यही वजह है कि अब्दू दुनियाभर में इतने पॉपुलर हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.