‘विद्युत’ नहीं दे पाए करंट का झटका, औंधे मुंह गिरी Khuda Haafiz: Chapter 2, पहले दिन सिर्फ इतनी हुई कमाई
'Electricity' could not give the shock of the current, Khuda Haafiz: Chapter 2, earned only this much on the first day
यह भी पढ़े:बेरोज़गारी लील गया एक परिवार, सुसाइड नोट से हुआ खुलासा
बॉक्सऑफिस पर नही चला विद्युत जामवाल का जादू
(khuda hafiz boxoffice collection ) वही खुदा हाफिज बॉक्सऑफिस पर डूबती हुए नज़र आ रही है मिली जानकारी के अनुसार फिल्म बनाने में तकरीबन 30 करोड़ का खर्च आया है, जबकि इसके प्रमोशन पर लगभग 10 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। खुदा हाफिज का पहला भाग ओटीटी पर आया था तो खूब पसंद किया गया था, लेकिन असल अग्निपरीक्षा तब होती है जब फिल्म सिनेमाघरों में आती है। कमाई की इस अग्निपरीक्षा में खुदा हाफिज 2 फेल होती हुआ नजर आ रहा है। अब देखना यह कि आने वाले वक़्त में यह फिल्म कितना बिजनेस कर पाती है।
यह भी पढ़े: शाहरुख और सलमान के पड़ोसी बनेंगे रणवीर सिंह, खरीदा करोड़ों का लग्जरी अपार्टमेंट
थार फिल्म ने किया 47 करोड़ रुपये का बिजनेस
(khuda hafiz boxoffice collection ) खुदा हाफिज फिल्म की टक्कर हॉलीवुड के थार लव एंड थंडर से हुई जोकि खुदा हाफिज से एक दिन पहले सिनेमा घरो में रिलीज़ हुइ थी ।वही अगर हॉलीवुड की फिल्म थार लव एंड थंडर की बात करे तो इस फिल्म ने रिलीज़ के पहले दिन लोगो का खूब प्यार मिला। भारत में रिलीज़ हुई यह फिल्म की पहले दिन की कमाई 18.5 करोड़ रुपये रही। शुक्रवार को गिरावट के साथ इस फिल्म की कमाई करीब 11.5 करोड़ रुपये रही। शनिवार को इस फिल्म की कमाई में दोबारा बढ़त देखी गई और इसने करीब 17 करोड़ रुपये कमाए। कुल मिलाकर थार : लव एंड थंडर की शुरुआती तीन दिनों में भारत में करीब 47 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।

Facebook



