Sofie Rain Onlyfans net worth: 20 साल की इस हुस्न की मल्लिका ने OnlyFans से कमाएं 650 करोड़ रुपये से ज्यादा.. Hot अंदाज देखकर आप भी हो जायेंगे फ़िदा

सोफी के दावे के मुताबिक़ उसने नवंबर 2023 और 2024 के बीच 43,000,000 डॉलर (£33,800,000) की कमाई का दावा किया था। इतना ही नहीं बल्कि एक कंपनी ने उन्हें फ़ोटो और वीडियो के बदले में 4.7 मिलियन डॉलर (£3.7 मिलियन) दिए थे।

Sofie Rain Onlyfans net worth: 20 साल की इस हुस्न की मल्लिका ने OnlyFans से कमाएं 650 करोड़ रुपये से ज्यादा.. Hot अंदाज देखकर आप भी हो जायेंगे फ़िदा

Sofie Rain Onlyfans net worth || Image- Sofie Rain- instagram

Modified Date: July 2, 2025 / 09:58 am IST
Published Date: July 2, 2025 9:58 am IST
HIGHLIGHTS
  • सोफी रेन ने OnlyFans से 650 करोड़ कमाए।
  • 20 साल की उम्र में बनी करोड़पति मॉडल।
  • आलोचना के बाद कमाई का स्क्रीनशॉट किया वायरल।

Sofie Rain Onlyfans net worth: कैलिफोर्निया: युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय, मॉडल सोफी रेन ने ओनली फैंस से हुई अपनी कमाई को उजागर किया है। इस मशहूर प्लेटफॉर्म के जरिये हुई कमाई को जानकार आप भी चौंक जायेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि यह लाखों या करोडो में नहीं बल्कि अरबों में है।

Sofie Rain Onlyfans Profile

Read More: Trending Sexy Video: देसी भाभी ने कैमरे के सामने हटा दिया पल्लू, ब्लैक ब्लाउज से दिखने लगा सब कुछ, सेक्सी पोज देखकर हो जाएंगे दीवाने

बता दें कि, महज 20 साल की उम्र में ही मॉडल सोफी सबसे ज्यादा पहचाने जाने वाले नामों में से एक है। उसके टिकटॉक, इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर लाखों फॉलोअर्स हैं।

 ⁠

Sofie Rain Onlyfans net worth: अमेरिका में मौजूदा इस क्रिएटर ने 2024 के आखिर बेतहाशा प्रसिद्धि हासिल की। सोफी ने खुद ही अपनी कमाई का एक स्क्रीनशॉट भी वायरल किया है। हालांकि उसकी साथी कंटेंट क्रिएटर कैमिला अरुजो ने खुलासा किया कि वह एक समय में केवल सात दिनों में 400,000 डॉलर की कमाई करती थी।

दरअसल सोफी रेन कुछ समय से अपने आलोचकों के निशाने पर थी। उनका आरोप था की सोफी बेवजह सोशल मीडिया पर अपनी कमाई बढ़ा-चढ़ाकर पेश करती है। इन्हीं आलोचनाओं के बाद सोफी ने अपनी कमाई का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर साझा किया है।

Read Also: Kylie Page died: इस मशहूर एडल्ट ऐक्ट्रेस की महज 28 साल की उम्र में मौत.. प्रशंसको में छाई मायूसी, हर कोई कर रहा याद..

कैसी रही सोफी की कमाई?

Sofie Rain Onlyfans net worth: सोफी के दावे के मुताबिक़ उसने नवंबर 2023 और 2024 के बीच 43,000,000 डॉलर (£33,800,000) की कमाई का दावा किया था। इतना ही नहीं बल्कि एक कंपनी ने उन्हें फ़ोटो और वीडियो के बदले में 4.7 मिलियन डॉलर (£3.7 मिलियन) दिए थे। सोफी ने खुलासा किया गया कि उसके ग्राहकों ने उसे केवल सदस्यता शुल्क के आधार पर कुल कमाई में $ 76 मिलियन की भारी भरकम कमाई दी है। इस तरह देखा जाये तो पिछले साल सोफी रेन की कमाई 2024 में मैट डेमन और रयान गोसलिंग जैसे अभिनेताओं के बराबर होगी। दोनों ने भी 43 मिलियन डॉलर के कमाई की थी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown