म्यूजिक इंडस्ट्री को लगा बड़ा झटका, सड़क हादसे में हुई मशहूर सिंगर की मौत

singer Nirvair Singh died : पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री अभी तक सिद्धू मूसे वाला की मौत से उबार नहीं पाया था कि एक और सिंगर की मौत की खबर ने

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 09:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

breaking

नई दिल्ली : singer Nirvair Singh died : पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री अभी तक सिद्धू मूसे वाला की मौत से उबार नहीं पाया था कि एक और सिंगर की मौत की खबर ने इंडस्ट्री को झखझोर के रख दिया है। पंजाबी सिंगर निर्वैर सिंह ने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी मौत एक सड़क हादसे में हुई। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।     >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

यह भी पढ़े : सफर करने से पहले पढ़ लें ये खबर, वरना हो सकती है परेशानी, रद्द रहेंगी बिलासपुर एक्सप्रेस समेत ये ट्रेनें 

कार एक्सीडेंट में हुई निर्वैर सिंह की मौत

singer Nirvair Singh died : मिली जानकारी के अनुसार, निर्वैर सिंह मेलबर्न में रहते थे और एक घातक कार एक्सीडेंट में उनकी मृत्यु हो गई। रिपोर्ट्स की मानें तो एक-साथ 2-3 कारें आपस में भिड़ गई थी। एक कार ने निर्वैर की कार को जबरदस्त टक्कर मारी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस दौरान पुलिस ने एक कपल को गिरफ्तार किया। दोनों की ही मामूली चोट आई थी, जिन्हें पुलिस की निगरानी में अस्पताल ले जाया गया था। वहीं, तीसरी कार के ड्राइवर को भी ज्यादा चोट नहीं आई। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। निर्वैर अपने पीछे पत्नी और 2 बच्चों को छोड़ गए हैं।

यह भी पढ़े : मातृ आज्ञा के पालन में कटा दिए शीश लेकिन नहीं जाने दिया महादेव को अंदर ….जानें क्या है ‘गजराज शीश’ की कहानी

निर्वैर ने तीन साल पहले गया था आखिरी गाना

singer Nirvair Singh died :  निर्वैर का आखिरी गाना तीन साल पहले हिक्क ठोक के.. गुरलेज अख्तर के साथ गाया था। निर्वैर के साथ ही अपना सिंगिंग करियर शुरू करने वाले उनके दोस्त गगन कोकरी को उनकी मौत ने सदमे डाल दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर लिखा- निर्वैर भाई मैं यह सुनकर अभी-अभी उठा हूं। हमने एक साथ टैक्सी चलाई और हमने पहली बार एक ही एल्बम में एक साथ गाया। मुझे पता है कि तुम काम में व्यस्त हो गए हैं, लेकिन हर बार मेरी उपलब्धि के बारे में मुझे फोन करते थे और आपकी आखिरी कॉल आपके सिंगिंग में वापसी के संबंध में था। आपका गाना तेरे बिना हमारे.. एल्बम माई टर्न का सबसे अच्छा गाना था जिसके साथ हमने अपने करियर की शुरुआत की थी। भाई आप इतने अद्भुत इंसान थे, आपके निधन से पूरा मेलबर्न सदमे में है।

यह भी पढ़े : आठ सालों से दिव्यांग के साथ घर में ऐसा काम करती रही भाजपा से निष्कासित नेता, अब पहुंची सलाखों के पीछे

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक