Aditi Mukherjee Death: मशहूर टैलेंटेड एक्ट्रेस का निधन, सपनों का सफर बीच में ही थम गया… रोड एक्सीडेंट में हुई दर्दनाक मौत

थिएटर एक्ट्रेस अदिति मुखर्जी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत ने थिएटर जगत को गहरा सदमा दिया। नोएडा की गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में प्रोग्राम में शामिल होने जा रही अदिति की कैब को रास्ते में तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। अस्पताल में इलाज के दौरान अदिति की जान नहीं बच सकी।

Aditi Mukherjee Death: मशहूर टैलेंटेड एक्ट्रेस का निधन, सपनों का सफर बीच में ही थम गया… रोड एक्सीडेंट में हुई दर्दनाक मौत

Aditi Mukherjee Death / Image Source: X

Modified Date: November 19, 2025 / 12:03 pm IST
Published Date: November 19, 2025 12:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अदिति मुखर्जी की सड़क हादसे में मौत।
  • उनकी कैब को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मारी।
  • अदिति अस्पताल में इलाज के दौरान नहीं बच सकीं।

Aditi Mukherjee Death: थिएटर एक्ट्रेस अदिति मुखर्जी की सड़क हादसे में मौत हो गई। थिएटर जगत को गहरा सदमा पहुंचाया है। अदिति नोएडा की गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में आयोजित थिएटर प्रोग्राम में शामिल होने के लिए घर से निकली थीं लेकिन बीच रास्ते में उनकी कैब को एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। इस भयानक हादसे में अदिति की मौके पर ही नहीं बच सकीं। अदिति की मौत की खबर के बाद थिएटर समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई और उनके साथ काम करने वाले एक्टर्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इन दिनों अदिति बॉलीवुड अभिनेता आशुतोष राणा के साथ थिएटर नाटक में भी हिस्सा ले रही थीं।

इलाज के दौरान हुई मौत

भयानक हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई अदिति को ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की, लेकिन उपचार के दौरान अदिति की जान नहीं बच सकी। उनका कैब से यूनिवर्सिटी तक का सफर ही उनकी अंतिम यात्रा बन गया। अदिति की मौत की खबर मिलते ही थिएटर प्रोग्राम में शामिल एक्टर्स भी सदमे में आ गए और कार्यक्रम के दौरान उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कौन थीं अदिति?

अदिति मुखर्जी दिल्ली के महिपालपुर में अपने भाई अरिदम मुखर्जी के साथ रहती थीं। वहीं अदिति का घर उड़ीसा में है। अदिति अस्मिता थिएटर की पूर्व छात्रा थीं, जहां वो एक्टिंग सीख रही थी। वहीं अस्मिता थिएटर के डायरेक्टर अरविंद गौर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर अदिति के निधन की खबर दी। अदिति थिएटर के 2022 बैच की एक टैलेंटेड छात्रा थीं और वो बेहद अच्छी एक्टिंग करती थीं।

 ⁠

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।