Actor Vibhu Raghave Passes Away: मशहूर टीवी एक्टर का हुआ निधन, करणवीर मेहरा समेत कई सेलेब्स ने जताया शोक

Actor Vibhu Raghave Passes Away: कई सीरियल्स में काम कर चुके एक्टर विभु राघव का निधन हो गया है। विभु के निधन से टीवी के

Actor Vibhu Raghave Passes Away: मशहूर टीवी एक्टर का हुआ निधन, करणवीर मेहरा समेत कई सेलेब्स ने जताया शोक

Actor Vibhu Raghave Passes Away/ Image Credit: karanveer mehra X Handle

Modified Date: June 3, 2025 / 09:09 am IST
Published Date: June 3, 2025 9:05 am IST
HIGHLIGHTS
  • टीवी इंडस्ट्री से एक बार फिर एक दुखद खबर सामने आई है।
  • कई सीरियल्स में काम कर चुके एक्टर विभु राघव का निधन हो गया है।
  • विभु के निधन से टीवी के तमाम सेलेब्स को सदमा पहुंचा है।

नई दिल्ली: Actor Vibhu Raghave Passes Away: टीवी इंडस्ट्री से एक बार फिर एक दुखद खबर सामने आई है। इस खबर के सामने आने के बाद पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। दरअसल, कई सीरियल्स में काम कर चुके एक्टर विभु राघव का निधन हो गया है। विभु के निधन से टीवी के तमाम सेलेब्स को सदमा पहुंचा है। बताया जा रहा है कि, विभु कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे और लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था। बिग बॉस 18 विनर करणवीर मेहरा ने दिवंगत एक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

यह भी पढ़ें: Earthquake in Turkey: जोरदार भूकंप के झटके से कांपी यहां की धरती, जान बचाने के लिए खिड़की और बालकनियों से कूदे लोग, कई घायल 

कैंसर से जिंदगी की जंग हार गए विभु

Actor Vibhu Raghave Passes Away:  बता दें कि, विभु राघव को कैंसर की बिमारी थी और चौथे चरण के कोलन कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद मुंबई में उन्होंने अंतिम सांस ली। विभु राघव का असली नाम वैभव कुमार सिंह राघव था। विभु टीवी इंडस्ट्री के जानें-माने एक्टर थे। विभु राघव निशा और उसके कजिन्स, सावधान इंडिया सहित कई शो में दिखाई दिए थे। 2022 में विभु ने खुद ही इंस्टाग्राम पर इस बीमारी के साथ अपनी जर्नी को खुले तौर पर शेयर किया था।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Share Market Updates 03 June: ग्लोबल संकेतों से सेंसेक्स-निफ्टी के उड़ान भरने के आसार, निवेशकों के चेहरे पर आ सकती है बहार 

करणवीर मेहरा ने जताया शोक

Actor Vibhu Raghave Passes Away:  वहीं दूसरी तरफ विभु राघव के निधन से टीवी जगत और सेलेब्स सदमे में हैं। सभी लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट करके विभु के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। एक्ट्रेस कावेरी प्रियम ने इंस्टा स्टोरी पर दिवंगत एक्टर की तस्वीर शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। वहीं करणवीर मेहरा ने भी इंस्टा स्टोरी पर दिल टूटने वाली इमोजी के साथ विभु की तस्वीर शेयर कर लिखा है, “ टू सून, रेस्ट इन पीस ब्रदर।” वहीं सिंपल कौल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक तस्वीर शेयर करके श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, “आपको बहुत मिस करेंगे मेरे प्यारे दोस्त आपके लिए लव, लाइट एंड हैप्पीनेस।”

Image Credit: karanver mehra Instagram

Image Credit: karanver mehra Instagram


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.