(Share Market Updates 03 June, Image Credit: IBC24 News Customize)
Share Market Updates 03 June: मंगलवार, 03 जून 2025 को घरेलू शेयर बाजार में पॉजिटिव शुरुआत की संभावना जताई जा रही है। इसकी मुख्य वजह वैश्विक बाजारों में आई मजबूती को माना जा रहा है। एशियाई बाजारों में आज सुबह तेजी के साथ ट्रेडिंग शुरू हुई, जबकि सोमवार रात अमेरिकी शेयर बाजारों में भी अच्छी बढ़त देखने को मिली थी।
बता दें कि सोमवार को कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रही, लेकिन दिनभर की उठा-पटक के बाद बाजार मामूली नुकसान के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 77.26 अंक या 0.09% गिरकर 81,373.75 पर पहुंचा। वहीं, एनएसई निफ्टी 50 में 34.10 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 24,716.60 पर बंद हुआ।
मंगलवार को एशिया के प्रमुख बाजारों में पॉजिटिव रुझान देखने को मिला। जापान का निक्केई 225 सूचकांक 0.36% चढ़ा, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स में खास हलचल नहीं दिखी। हांगकांग के हैंग सेंग फ्यूचर्स ने सपाट शुरुआत का संकेत दिया। इस बीच, दक्षिण कोरिया के बाजार आज चुनाव के चलते बंद हैं।
गिफ्ट निफ्टी इंडेक्स 24,866 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था, जो बीते सत्र की तुलना में करीब 40 अंक ऊपर है। यह संकेत करता है कि भारतीय बाजार की शुरुआत आज सकारात्मक हो सकती है।
सोमवार को अमेरिकी बाजारों ने मजबूती के साथ अपना कारोबारी सत्र समाप्त किया। डॉउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 35.41 अंक या 0.08% बढ़कर 42,305.48 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 में 0.41% और नैस्डैक में 0.67% की बढ़त दर्ज की गई। एनवीडिया और मेटा के शेयरों में क्रमश: 1.7% और 3.6% की तेजी आई, जबकि टेस्ला के शेयर 1.1% टूटे। क्लीवलैंड-क्लिफ्स के स्टॉक्स में जबरदस्त 23% की तेजी रही, लेकिन फोर्ड और जनरल मोटर्स के शेयरों में 3.9% और 3.87% की गिरावट दर्ज की गई।
डॉलर में कमजोरी और सेफ हेवन की मांग में वृद्धि के चलते सोने की कीमतों में तेजी आई है। स्पॉट गोल्ड 0.1% चढ़कर 3,381.13 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। यह 8 मई के बाद का उच्चतम स्तर है। अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स भी 0.3% की तेजी के साथ 3,406.10 डॉलर तक चढ़े।
आपूर्ति को लेकर बढ़ती चिंताओं के चलते कच्चे तेल की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है। ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 0.80% चढ़कर 65.15 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.91% बढ़कर 63.09 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। इससे पहले के सत्र में भी इन दोनों में करीब 3% की तेजी आई थी।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।