मुंबई । एक्टर, राइटर और कंपोजर पीयूष मिश्रा किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहते है। गैंग्स ऑफ वासेपुर में उनके द्वारा निभाया गया नसीर अहमद का किरदार कौन भूल सकता है। इरफान खान कि मकबूल फिल्म में भी पीयूष ने काफी शानदार काम किया था। गुलाल फिल्म का ऑइकानिक गाना ‘आरंभ है प्रचंड’ पीयूष मिश्रा ने ही गाया और लिखा। ‘आरंभ है प्रचंड’ आज पीयूष मिश्रा कि पहचान बन गया है।
यह भी पढ़े : अक्षरा सिंह के साथ कमरे में ऐसा काम कर रहा था युवक, अचानक हो गई मौत! तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
बीते दिनों एक मीडिया इंटरव्यू में पीयूष ने मनोज बाजपेयी और अनुराग कश्यप के बारें में ढेर सारी बातें। इस दौरान एक्टर ने अमिताभ बच्चन के बारे में एक्टर ने कहा कि वो अब जिंदगी के उस मुकाम पर पहुंच गए हैं, जहां वो हर पल एक्साइटेड रहते हैं कि आगे उनकी लाइफ में क्या होने वाला है। उन्होंने कहा कि उन्हें महसूस होता है कि अब उनके पास जीने के लिए 20 साल से ज्यादा का वक्त नहीं बचा है। ऐसे में उनके दिमाग में बहुत से सवाल चलते हैं।
यह भी पढ़े : अडानी मामले में SEBI ने जांच के लिए मांगा 6 महीने का समय, सुप्रीम कोर्ट ने कही ये बात…
पीयूष ने कहा कि वो इस बारे में अमिताभ बच्चन से पूछना चाहते हैं, कि उनका मुकाम आखिर कहां है? क्योंकि उनकी उम्र में कोई दूसरा व्यक्ति इतनी शिद्दत से काम नहीं कर सकता। अमिताभ बच्चन ने कुछ समय पहले बताया था कि कैसे एक शूटिंग के दौरान 5 साल के बच्चे ने उनसे इसी तरह का सवाल पूछा था।
यह भी पढ़े : प्रभास की बढ़ी मुश्किलें, आदिपुरुष के खिलाफ शिकायत दर्ज, शिकायतकर्ता ने कही ये बात…