डेब्यू से पहले ही फिल्म डायरेक्टर का हुआ निधन, 31 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Joseph Manu James passed away  : साउथ फिल्म इंडस्ट्री को एक के के बाद एक कई बड़े झटके लग रहे हैं। कई बड़े कलाकारों को खोने का दर्द कम नहीं

  •  
  • Publish Date - February 27, 2023 / 03:07 PM IST,
    Updated On - February 27, 2023 / 03:07 PM IST

मुंबई : Joseph Manu James passed away  : साउथ फिल्म इंडस्ट्री को एक के के बाद एक कई बड़े झटके लग रहे हैं। कई बड़े कलाकारों को खोने का दर्द कम नहीं हुआ था कि इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका लगा है। इस बार साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक युवा डायरेक्टर का निधन हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस डायरेक्टर की हम यहां बात कर रहे हैं, उनकी उम्र सिर्फ 31 साल थी और उनकी डेब्यू फिल्म अभी रिलीज भी नहीं हुई थी। उनकी ये फिल्म कुछ ही दिनों में थिएटर्स में लगने वाली है लेकिन उससे पहले ही फिल्म के डायरेक्टर का निधन हो गया।

यह भी पढ़ें : ये है भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में, नंबर वन की फिल्म ने की थी 2 हजार करोड़ की कमाई… 

31 साल के डायरेक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा

Joseph Manu James passed away  : बता दें कि हम यहां मलयालम फिल्म डायरेक्टर, जोसेफ मनु जेम्स की बात कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से जोसेफ मनु जेम्स सिर्फ 31 साल के थे और वो हेपटाइटिस का ट्रीटमेंट ले रहे थे जब उन्होंने आखिरी सांसें ली। केरल के एर्नाकुलम जिले के अलुवा अस्पताल में जोसेफ मनु जेम्स का 24 फरवरी को निधन हो गया।

यह भी पढ़ें : बजट सत्र में हुआ शामिल 4 महीने का बच्चा, गोद में लेकर पहुंची राकांपा विधायक 

जल्द ही रिलीज होने वाली थी डेब्यू फिल्म

Joseph Manu James passed away  : जैसा कि हमने आपको अभी बताया, जोसेफ मनु जेम्स की पहली मलयालम फिल्म, ‘नैन्सी रानी’ अभी रिलीज नहीं हुई है लेकिन जल्द थिएटर्स में लगने वाली थी। इस फिल्म में आहाना कृष्णा और अर्जुन अशोकन ने लीड रोल निभाया है। जोसेफ के देहांत ने साउथ इंडस्ट्री को बड़ा झटका दिया है और उनके लिए तमाम स्टार्स श्रद्धांजलि भेज रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें