अक्षय के डूबते करियर को बचा सकती है ‘राम सेतु’ , बस खिलाड़ी कुमार ना करें ये गलती

अक्षय के डूबते करियर को बचा सकती है 'राम सेतु' , बस खिलाड़ी कुमार ना करें ये गलती : First Glimpse of the World of Ram Setu | Official Teaser | Akshay Kumar | Only in Theatres

अक्षय के डूबते करियर को बचा सकती है ‘राम सेतु’ , बस खिलाड़ी कुमार ना करें ये गलती
Modified Date: December 4, 2022 / 03:25 pm IST
Published Date: December 4, 2022 3:25 pm IST

मुंबई । अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘राम सेतु’ का First Glimpse आउट कर दिया गया है। जिसमें फिल्म से जुड़े सारे कलाकार की झलकियां देखने को मिल रही है। फिल्म में अक्षय के अलावा साउथ स्टार नसर और सत्यदेव भी दिखाई दे रहे है। 56 सेकंड के ट्रेलर में फिल्म के थीम के बारें में दिखाया गया है।

यह भी पढ़े :  Live Update 26 September : ‘सत्यमेव जयते, नए युग की तैयारी’, सचिन पायलेट की तस्वीर वाले बोर्ड से मची सियासी हलचल

राम सेतु को दीवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा। ये फिल्म सीधे अजय देवगन की थैंक गॉड से टकराएगी। अगर बात First Glimpse की करें तो विजुअल और बैकग्राउंड म्यूजिक इसे अट्रैक्टिव बना रहा है। अक्षय का लुक नेचुरल लग रहा है। बाकि अभिषेक शर्मा राम सेतु से जुड़े सारे पौराणिक मान्यताओं को किस प्रकार एक कहानी में पिरोते है। ये देखने वाली बात होगी।

 ⁠

यह भी पढ़े :  80 से अधिक कांग्रेस विधायकों ने दिया इस्तीफा, राजस्थान में होगी नए युग की शुरुआत? चौक चौराहों में लगे सचिन पायलट के होर्डिंग्स

राम सेतु के इतिहास से अगर थोड़ी सी भी छेड़छाड़ की गई तो अक्षय कुमार का करियर ढलान पर आ सकते है। वैसे भी वे उनपर हिंदू धर्म की मान्यताओं को आहत करने का आरोप लगा है। ऐसे में राम सेतु फिल्म से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें है।

 


लेखक के बारे में