पहले धुलवाया ये अंग, तब जाकर इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने किया इंटिमेट सीन, जानिए कौन हैं वो
Neha Dhupia Kissing scene : नेहा ने किसिंग सीन करने के लिए एक ऐसी डिमांड रख दी जिसे सुनकर आप हैरान भी होंगे और हंसी भी आएगी।
Neha Dhupia News
मुंबई : Neha Dhupia Kissing scene : आजकल की फिल्मों में किसिंग और इंटिमेट सिन बहुत ही आम बार है। दर्शकों को ऐसी चीजे देखना आज कल बहुत पसंद आता है। इसलिए ज्यादातर लोगों को वेब सीरीज पसंद आती हैं. फिल्मों को उसी तर्ज पर चलाने के लिए मेकर्स ऐसे सीन स्क्रिप्ट में डलवाते हैं। लेकिन कई स्टार्स हैं जो ऐसे सीन अपनी शर्तों के हिसाब से करते हैं। आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने बेहद ही अजीब शर्त रखी थी।
हम बात करा रहे हैं बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस नेहा धूपिया की। नेहा ने किसिंग सीन करने के लिए एक ऐसी डिमांड रख दी जिसे सुनकर आप हैरान भी होंगे और हंसी भी आएगी।
‘किसिंग सीन’ को लेकर नेहा धूपिया ने रखी थी शर्त
Neha Dhupia Kissing scene : बता दें कि, हाल ही में नेहा धूपिया एक बार कपिल शर्मा शो में गईं थीं। यहां उन्होंने बताया कि एक सीन को करने के लिए उन्होंने अजीबोगरीब डिमांड कर दी थी। नेहा धूपिया ने कपिल शर्मा के शो में बताया कि एक फिल्म में ‘किसिंग सीन’ को लेकर एक खुलासा किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेहा धूपिया ने कहा था कि वो फिल्म दस कहानियां (2007) की शूटिंग का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि फिल्म में एक किसिंग सीन होना था और उस सीन के पहले एक्टर से 5 बार हाथ धुलवाए थे। नेहा धूपिया के इस खुलासे को सुनकर सभी ऑडियंस हंसने लगी। कपिल शर्मा ने कहा कि नेहा ने इतनी बार इसलिए हाथ धुलवाए क्योंकि वो हाईजीन का काफी ख्याल रखती हैं।
View this post on Instagram
कई फिल्मों में इंटीमेट सीन दे चुकी हैं नेहा धूपिया
Neha Dhupia Kissing scene : नेहा धूपिया ने अपने करियर की शुरुआत में ‘जूली’ (2004) जैसी फिल्म की जिसमें उन्होंने भर-भरकर इंटीमेट सीन दिए थे। इसके अलावा उन्होंने ‘कयामत’, ‘शीशा’ और ‘रख्त’ जैसी फिल्मों में भी इंटीमेट सीन दिए और उनकी इमेज उस समय ऐसी ही बन गई थी। लेकिन समय के साथ नेहा ने दूसरे रोल भी किए और उनकी इमेज काफी हद तक बदली। ‘चुप चुपके’, ‘गरम मसाला’, ‘क्या कूल हैं हम’, दे दना दन’, ‘फंस गए रे ओबामा’, ‘लस्ट स्टोरीज’ जैसी फिल्मों में काम किया है। इनकी हालिया रिलीज हुई फिल्म बैड न्यूज है जो अभी थिएटर्स में लगी है।

Facebook



