शोसल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियों खासा वायरल हो रहा है। जिसमें एक विदेशी महिला हांथो में गिटार लिए हनुमान चालीसा गा रही हैं। इस वीडियो की वजह से भारत में ही नहीं भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में भारतीय संस्कृति की जमकर सराहना की जा रही है। इस वीडियो से मालूम होता है कि महिला हिंदी सीख रही हैं । साथ ही साथ वो भारतीय संस्कृति की कुछ कमाल की बातों को जान रही हैं। जिससे देखने के बाद यकिनन किसी का भी दिन बन जाए।हनुमान चालीसा तो सभी ने सुनी ही होगी, कभी मंदिर में तो कभी किसी मूवी में,कभी-कभी आप खुद ही गुनगुना लेते होंगे, लेकिन जब यही हम किसी विदेशी के मुंह से सुनते हैं तो हमें हमें भारतीय होने पर काफी ज्यादा गर्व होता है।
पहले देखें वीडियों
Foreigners recite Hanuman Chalisha at Sankat Mochan Hanuman Temple, Varanasi. 😍 pic.twitter.com/cg7OF7Sml0
— The Lost Girl (@Lost_Girl_00) October 11, 2022
वीडियो देखने पर हमे मालूम होता है कि महिला का एक ग्रुप है जिसके साथ वो हनुमान चालीसा को संगीत मय तरीके गा रही है।