Ganapati Darshan 2023: बप्पा के आगमन पर कार्तिक आर्यन के घर पहुंची एक्स गर्लफ्रेंड सारा अली खान, फोटोज हो रही वायरल
Ganapati Darshan 2023: बप्पा के आगमन पर कार्तिक आर्यन के घर पहुंची एक्स गर्लफ्रेंड सारा अली खान, फोटोज हो रही वायरल
Ganapati Darshan 2023 : गणेश चतुर्थी के मौके पर इस वक्त सभी एक्टर के घर गणपति बप्पा विराजमान है। इस खास अवसर पर बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने भी हर साल की तरह अपने घर पर बप्पा का स्वागत किया। कार्तिक आर्यन ने प्यारे से गणपति का स्वागत अपने घर पर बड़े ही धूम-धाम और रिति-रिवीज के साथ किया। इस खास मौके पर कार्तिक आर्यन ने अपने घर पर पूजा के साथ-साथ डिनर रखा। जिसमें बॉलीवुड के कई सारे सेलेब्स और डायरेक्टर शामिल हुए। इन सभी सितारों के बीच कार्तिक की एक्स गर्लफ्रेंड सारा अली खान भी देखने को मिलीं। इस मौके पर सारा ने पिंक कलर का ट्रेडिशनल आउटफिट वियर किया । साथ ही ज्वेलरी पहनने नजर आयीं। जोकि बेहद कातिलाना था। जोकि फैंसो के बीच चर्चाओ का विषय बन गया है। लोगों के द्वारा कई तरह के अनुमान लगाए जा रहे है।कुछ यूजर्स का तो कहना है ,कि सारा का यह अंदाज देख कार्तिक दोबारा दिल हार बैठे है।आपकों बता दें कि दोनों सेलेब्स के ब्रेकअप के बाद भी कई बार साथ में देखा गया था।


Facebook



