#GoldenGlobes2023 में RRR के “नाटू नाटू” को मिला बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवार्ड

डायरेक्टर एस.एस. राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) ने गोल्डन ग्लोब 2023 में धमाल मचा दिया है, क्योंकि फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू’ (Naatu Naatu Song) को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड (Best Original Song award ) मिला है।

  •  
  • Publish Date - January 11, 2023 / 09:27 AM IST,
    Updated On - January 11, 2023 / 09:29 AM IST

RRR’s “Naatu Naatu” wins Best Original Song award at #GoldenGlobes2023

नई दिल्ली: इंडियन सिनेमा प्रेमियों के लिए ‘गोल्डन ग्लोब’ (Golden Globes 2023) के मंच से बड़ी खुशखबरी मिली है। डायरेक्टर एस.एस. राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) ने गोल्डन ग्लोब 2023 में धमाल मचा दिया है, क्योंकि फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू’ (Naatu Naatu Song) को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड (Best Original Song award ) मिला है।

बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की कैटेगरी में फिल्म आरआरआर के सॉन्ग नाटू नाटू ने टेलर स्विफ्ट और रिहाना को हरा दिया है। बता दें कि इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण ने लीड रोल किया था। दरअसल, फिल्म आरआरआर को दो श्रेणियों में नामांकन मिला था, जिनमें ‘सर्वश्रेष्ठ फिल्म- गैर अंग्रेजी’ और ‘सर्वश्रेष्ठ मूल गीत-चलचित्र’ शामिल हैं।

खबर के मुताबिक, फिल्म आरआरआर ने सर्वश्रेष्ठ मूल गीत-चलचित्र’ कैटेगरी में बाजी मार ली है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि ‘आरआरआर’ इस पुरस्कारों में नामांकन पाने वाली दो दशक से ज्यादा वक्त में पहली भारतीय फिल्म है। पहले, ‘विदेशी भाषा’ श्रेणी में नामांकन पाने वाली फिल्मों में ‘सालाम बॉम्बे’ (1988) और ‘मॉनसून वेडिंग’ (2001) हैं। इन दोनों फिल्मों का निर्देशन मीरा नायर ने किया है। ये दोनों ही फिल्में ‘आरआरआर’ से हर तरह से अलग हैं।

मार्च में रिलीज हुई थी यह फिल्म

फिल्म ‘आरआरआर’ को पिछले साल मार्च में सिनेमा घरों में रिलीज़ किया गया था और यह वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। फिल्म का हिंदी संस्करण 20 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया था और यह जल्द ही भारत से इस मंच पर दुनिया भर की सबसे लोकप्रिय फिल्म बन गई।

अमेरिका में आयोजित हुआ ‘गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड्स’

‘गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड्स’ अमेरिका के लॉस एंजिलिस के बेवर्ली हिल्टन होटल में आयोजित हुआ। बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में नाटू नाटू का मुकाबला टेलर स्विफ्ट के गीत ‘कैरोलिना’ ( वेयर द क्रैडैड्स सिंग), ‘सियाओ पापा’ और ‘टॉप गन: मेवरिक’ के ‘होल्ड माई हैंड’ समेत अन्य से था। ‘होल्ड माई हैंड’ को लैडी गागा ने गाया है। वहीं, ‘सर्वश्रेष्ठ फिल्म गैर अंग्रेजी’ श्रेणी में ‘आरआरआर’ का मुकाबला कोरियाई रोमांटिक फिल्म ‘ डिसीज़न टू लीव’, जर्मनी की युद्ध के खिलाफ बनी फिल्म ‘ ऑल क्वाइट ऑन दी वेस्टर्न फ्रंट’, अर्जेंटीना की ‘अर्जेंटीना 1985’ और फ्रांसीसी-डच की ‘क्लोज़’ से है।

read more:  गोल्डन ग्लोब:आरआरआर के गीत ‘नातु नातु’ को मिला सर्वश्रेष्ठ ‘ओरिजिनल सॉन्ग-मोशन पिक्चर’ का पुरस्कार

read more:  Horoscope 11 January: इन तीन राशि वाले जातकों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत, पढ़ें Aaj Ka Rashifal