Govinda Naam Mera to be released directly on OTT
नई दिल्ली। Govinda Naam Mera to be released directly on OTT: ‘गोविंदा नाम मेरा’ ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी । इस मूवी को लेकर के प्रमोशन अनाउंसमेंट वीडियो में विक्की कौशल प्रोड्यूसर करन जौहर के साथ मज़ाकिया अंदाज़ में बातचीत करते देखा जा सकता है। दरअसल, फिल्म Govinda Naam Mera बड़े परदे में रिलीज नहीं होगी। बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी की यह फिल्म कॉमेडी से भरी होगी।
Govinda Naam Mera to be released directly on OTT: बुधवार को Vicky Kaushal ने अपने इंस्टाग्राम पर ऐलान किया है की Govinda Naam Mera’ अब ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। विक्की कौशल ने वीडियो पोस्ट करने के साथ-साथ उन्होंने अपनी पोस्ट को कैप्शन दिया है कि #GovindNaamMera जल्द ही डिज्नी+ हॉटस्टार पर आ रहा है।
इस हसीना ने चारपाई पर बैठकर करवाया बेहद बोल्ड फोटोशूट, खूबसूरती देख मचलने लगेगा आपका भी दिल
Govinda Naam Mera to be released directly on OTT: इस पोस्ट को देखने के बाद से ही फिल्म को लेकर चर्चा तेज हो गई है, वहीं इस वीडियो में वह करण जौहर के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों फनी अंदाज में बातचीत कर रहे हैं, जिसमें करण विक्की को गोविंदा के बारे में बता रहे हैं। पहले विक्की को गोविंदा नाम सुनते ही लगता है कि वह गोविंदा की बायोपिक करने जा रहे हैं, फिर करण कहते है कि बायोपिक कौन बनाता है। इसके बाद करण विक्की को गोविंदा के बारे में जो भी बता रहे हैं विक्की उसका अच्छा समझ रहे हैं, लेकिन पूरी बात उल्टा मतलब निकलता है।
Govinda Naam Mera to be released directly on OTT: मूवी को लेकर फैंस में बहुत एक्साइटमेंट है। शशांक खेतान निर्देशित, ‘Govinda Naam Mera’ की आधिकारिक स्ट्रीमिंग तारीख का अभी ऐलान नहीं किया गया है। ऐसा माना जा रहा है की ‘Govinda Naam Mera’ के निर्माता जल्द ही फिल्म के नए पोस्टर और ऑफीशिएल ट्रेलर को रिवील करेंगे। इसके अलावा विक्की कौशल डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की अगली अनाम रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में सारा अली खान के साथ और डायरेक्टर आनंद तिवारी की फिल्म में तृप्ति डिमरी के साथ भी दिखाई देंगे।