कभी कटरीना….तो कभी अनुष्का शेट्टी… कभी पूजा हेगड़े। … तो कभी दिशा पटानी… जी हाँ इन सभी हसीनाओं के चर्चे ही चर्चे थे की जनाब इनमे से ही कोई है….जो बाहुबली प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करेगी.. बाहुबली की अपकमिंग फिल्म साहो में प्रभास की लव इंटरेस्ट बनेगी…लेकिन जनाब न तो कटरीना का नाम पक्का हुआ और न ही बाहुबली की देवसेना का… वहीं अनुष्का शेट्टी को लेकर तो ये तक खबरें आईं की इनका नाम फाइनल हो चुका है…कई हिट फिल्म्स और बाहुबली जैसी ब्लॉकबस्टर देने के बाद एक बार फिर से प्रभास और अनुष्का की जोड़ी धमाल मचाने के लिए तैयार है…लेकिन फिर खबर आईं की अनुष्का के ज्यादा वजन होने के कारण उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया है…और नए सिरे से प्रभास के अपोजिट हसीना की तलाश की जा रही है।
तो जनाब अब आपको बता दें इस हसीना की तलाश पूरी हो गई है…बाहुबली की हसीना फाइनल हो गई…साहो में अब प्रभास किसी और के साथ नहीं बल्कि हसीना यानि की श्रद्धा कपूर से ही रोमांस फरमाते नजर आ सकतें हैं… कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है की फिल्म के मेकर्स ने श्रद्धा कपूर का नाम इस रोल के लिए कंफर्म कर दिया है।
वैसे आपको बता दें पहले भी श्रद्धा कपूर का नाम इस फिल्म के लिए सामने आ रहा था…लेकिन श्रद्धा की भारी फीस सुनकर मेकर्स ने श्रद्धा को होल्ड पर डाल दिया था… मामला फीस पर अटक गया था…लेकिन अब श्रद्धा को बाहुबली के लिए फाइनल माना जा रहा है…. खबरें हैं की हसीना के बाद, श्रद्धा साइना नेहवाल की शूटिंग में बीजी हो जाएंगी और इसके बाद वो साहो को अपनी डेट्स दे सकतीं हैं।
जनाब कोई शक नहीं…श्रद्धा कपूर के इस फिल्म में होने से फिल्म को फायदा जरूर मिलेगा… एक तो फिल्म में पहले से ही बाहुबली प्रभास हैं…और श्रद्धा कपूर को फिल्म में लेने से इस फिल्म का बॉलीवुड कनेक्शन भी जुड़ जाएगा…यानि धमाका होना तय है… वाकई प्रभास और श्रद्धा को साथ स्क्रीन करते हुए देखना दिलचस्प होगा…तो बस इंतजार कीजिए ऑफिसियल अनाउंसमेंट का।