शादी की खबर सुनते ही बावली हो गई साउथ की मशहूर एक्ट्रेस, कभी बेड पर तो कभी बीच सड़क में कर रही ऐसी हरकते…
शादी की खबर सुनते ही बावली हो गई साउथ एक्ट्रेस : Hansika Motwani became crazy after hearing the news of marriage
मुंबई । साउथ की मशहूर एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी शादी के बंधन में बंधने वाली है। हंसिका अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड सोहेल कठूरिया के साथ के साथ शादी रचाने जा रही है। बीते दिनों एक्ट्रेस ने इसका खुलासा किया। हंसिका ने बहुत कम समय में सिनेमा जगत में विशेष जगह बना ली है। एक्ट्रेस ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था।
शादी से पहले एक्ट्रेस विदेश में बैचलर पार्टी मनाने गई है। एक्ट्रेस ने अपनी बैचेलरेट पार्टी का भी एक इन्साइड वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर आप चौंक जाएंगे। वीडियो में एक्ट्रेस फुल ऑन मस्ती मूड में नजर आ रही है। उनका बिंदास अंदाज देखने लायक है। हंसिका शॉर्ट ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं और उन्होंने अपनी ड्रेसेज को अपने दोस्तों के साथ कोऑर्डिनेट भी किया है। बता दें कि हंसिका अपनी बैचेलरेट पार्टी में बिल्कुल ड्रंक थीं। वो कभी क्लब में किसी कुर्सी पर चढ़कर डांस कर रही थीं तो कभी स्विमिंग पूल के पास चिल कर रही थीं।
View this post on Instagram

Facebook



