Har Har Shambhu tune-is-copy-of-krishna-bhajan

Har Har Shambhu Song Copy: इस भजन के धुन की कॉपी है ‘हर-हर शंभू’ Song, इस सिंगर ने सबसे पहले गाया था

Har Har Shambhu Song Copy: सावन में आजकल 'हर हर शंभू' गाने की धूम मची हुई है। सबकी जुबां पर यही गाना चल रहा है।

Edited By :   Modified Date:  December 4, 2022 / 02:29 PM IST, Published Date : December 4, 2022/2:29 pm IST

नई दिल्ली। Har Har Shambhu Song Copy: सावन में आजकल ‘हर हर शंभू’ गाने की धूम मची हुई है। सबकी जुबां पर यही गाना चल रहा है। सब इस गाने को काफी पंसद कर रहे हैं। सावन में जगह-जगह जमकर बज रहा है। इस गाने को अभिलिप्सा पांड्या और जीतू शर्मा ने गाया है। गाने के वायरल होने पर इस पर फरमानी नाज ने भी दमदार गाना रिकॉर्ड किया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर हर शंभू गाने की धुन कृष्ण भजन से ली गई है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

यह भी पढ़ें : 850 रु पर जा सकता है राकेश झुनझुनवाला का ये शेयर, अभी दांव लगाया तो मुनाफा, एक्सपर्ट ने किया ये दावा 

आप यह जानकर भी दंग रह जाएंगे कि अभिलिप्सा पांड्या और जीतू शर्मा का गाना यूट्यूब पर रिलीज होने के बाद हटा दिया गया था। इसका कारण यह था कि इस पर एक पर कॉपीराइट का स्ट्राइक आया था, जिसके बाद यह कदम उठाया गया था। इस बारे में बताते हुए जीतू शर्मा ने कहा था, ‘हर हर शंभू गाना यूट्यूब पर नहीं है। अच्युत गोपी जी को हमने इस गाने के बारे में बताया था और उन्हें हर हर शंभू गाने से कोई परेशानी नहीं थी। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा था कि वह बहुत खुश है कि इस धुन पर अब भगवान शिव जी का भी एक गाना है।’ फिलहाल, हर हर शंभू सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ हैl इस गाने को मिलियंस में व्यूज मिल चुके हैं। वहीं इस गाने के माध्यम से अभिलिप्सा पांड्या और जीतू शर्मा भी काफी लोकप्रिय हो गए हैं।

यह भी पढ़ें : Sapna Choudhary New Song: सपना चौधरी के नए फाडू गाना ‘दामन’, ने उड़ाए सबके होश, लहंगा-चोली में दिखाया हुश्न का जलवा, देखें Video

हर हर शंभू गाने की म्यूजिक और धुन अच्युत गोपी के कृष्ण भजन धुन से ली गई है। दरअसल हर हर शंभू गाने की म्यूजिक और धुन अच्युत गोपी के कृष्ण भजन धुन से ली गई है। अगर आप अच्युत गोपी द्वारा गाए भज मन राधे गोविंद सुनेंगे तो इसकी धुन और हर हर शंभू गाने की धुन में समानता पाएंगे, फर्क यह है कि इसे म्यूजिक के माध्यम से थोड़ा सा अलग किया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Acyuta Gopi (@govindagirl_acyutagopi)