Housefull 5 Box Office Collection Day 4: Housefull 5 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म
Housefull 5 Box Office Collection Day 4: सुपरस्टार अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है।
Housefull 5 Box Office Collection Day 4/ Image Credit: @akshaykumar
- सुपरस्टार अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है।
- फिल्म बड़े पर्दे पर शानदार परफॉर्म कर रही है और दर्शकों को पसंद भी आ रही है।
- फिल्म ने सोमवार को 13.50 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 101.00 करोड़ रुपए हो गई है।
नई दिल्ली: Housefull 5 Box Office Collection Day 4: सुपरस्टार अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म बड़े पर्दे पर शानदार परफॉर्म कर रही है और दर्शकों को पसंद भी आ रही है। इस थ्रिलर कॉमेडी फिल्म ने शानदार ओपनिंग की थी और वीकेंड पर भी धमाल मचाया था। इसके बाद फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने सोमवार को भी बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए रखा।
100 करोड़ क्लब में शामिल हुई ‘हाउसफुल 5’
Housefull 5 Box Office Collection Day 4: आपको बता दें कि, ‘हाउसफुल 5’ ड्यूल क्लाइमेक्स वाली फिल्म है और दो वर्जन में बड़े पर्दे पर रिलीज की गई थी। अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 24 करोड़ के कलेक्शन के साथ अच्छी शुरुआत की थी। इसके बाद फिल्म ने शनिवार को 31 करोड़ रुपए, रविवार को 32 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। फिल्म ने दिन तीनों में 87.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं फिल्म ने सोमवार को 13.50 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 101.00 करोड़ रुपए हो गई है।
कितना है ‘हाउसफुल 5’ का बजट
Housefull 5 Box Office Collection Day 4: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, हाउसफुल 5 का बजट 225 करोड़ रुपए है और फिल्म ने चार दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अगर फिल्म इसी रफ़्तार से कमाई करती रही तो दूसरे वीकेंड तक ये फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, श्रेयस तलपड़े, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, जैकलीन फर्नांडीज, नगरिस फाखरी और सोनम बाजवा सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है।

Facebook



