The Kerala Story : द केरल स्टोरी में कैसे शूट हुआ रेप का सीन? सिनेमैटोग्राफर ने बताई कहानी

The Kerala Story: द केरल स्टोरी में कैसे शूट हुआ रेप का सीन? सिनेमैटोग्राफर ने बताई कहानी! The Kerala Story me rape ka seen kaise shoot hua

The Kerala Story : द केरल स्टोरी में कैसे शूट हुआ रेप का सीन? सिनेमैटोग्राफर ने बताई कहानी

How the rape scene was shot in Film The Kerala Story

Modified Date: May 6, 2023 / 10:48 am IST
Published Date: May 6, 2023 10:48 am IST

नई दिल्ली। The Kerala Story me rape ka seen kaise shoot hua द केरल स्टोरी शुक्रवार को ​देश के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रिलीज होने से ​पहले ही फिल्म विवादों में रही है। पहले ही दिन द केरल स्टोरी को लेकर ऑडियंस का शानदार रिस्पॉन्स मिला है। वहीं इस फिल्म का लगातार राजनीतिक पार्टियों ने की है। फिल्म को लेकर पीएम मोदी ने भी चुनावी सभा में इसका जिक्र कर इसे केरल में आतंकी साजिश की तस्वीर बताया है।

Read More: फ्रांस के दौरे पर जायेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बैस्टिल डे परेड में होंगे खास मेहमान, मैक्रोन ने किया ट्वीट

The Kerala Story me rape ka seen kaise shoot hua फिल्म को लेकर सिनेमैटोग्राफर प्रशांतनु पात्रा ने बताया कि डायरेक्टर सुदीप्तो सेन के साथ लव जिहाद पर उन्होंने डॉक्यूमेंट्री बनाई थी। उस दौरान केरल जाकर पीड़िता के परिवार वालों से बात हुई तो वहीं फिल्म का कॉन्सेप्ट निकाला। प्रशांतनु ने बताया कि हमेशा किरदारों से डिटैच होकर काम करना पड़ता है। भले ही हम बाहर कुछ भी हो पर अंदर इमोशलन होकर काम करना पड़ता है। हम इमोशन में न बहकर वहां केवल डे लाइटिंग, कैमरा एंगल, शॉट्स की क्लैरिटी जैसी टेक्निकल चीजों पर ज्यादा फोकस करें। यह वाकई में बहुत मुश्किल काम है। एक लड़ाई सी चलती है अंदर, आपको उसमें शामिल होते हुए भी खुद को अलग रखना होता है।

 ⁠

Read More: आज कांग्रेस का दामन थामेंगे दीपक जोशी, PCC चीफ कमलनाथ दिलवाएंगे सदस्यता 

कैसे हुई रेप की शूट

फिल्म की शूटिंग के अपने अनुभव पर प्रशांतनु बताते हैं कि फिल्म में कलर का बहुत ध्यान रखा गया है। जैसे अदा जब इंटेरोगेशन रूम में होती हैं, तो वहां हमने ब्लू जैसे कलर का इस्तेमाल किया है, ताकि वो इंटेंस लग सकें। हमने जानबूझकर उसे ज्यादा डार्क नहीं किया है क्योंकि शालिनी का किरदार एक ही स्पेस, एक ही जगह और कुर्सी पर बैठ सारे इमोशन दिखाता है। हमने उसे ऐसा शूट किया है, जिससे सीन दिमाग में सोचा जाए। वो बयान दे रही है, लेकिन सोच रहे हैं दर्शक। उसका फैमिली के बारे में बताना, प्यार में पड़ना, सीरिया में हुए रेप जैसे किस्सों का जब वो जिक्र कर रही होती है, वो सारे सीन दर्शकों के दिमाग में चलने लगते हैं। एक सीन है, जहां शालिनी के साथ टेंट में लगातार मर्दों का रेप करना दिखाया जाना था। हमने उसे प्रतीकात्मक अंदाज में पेश किया। टेंट की लाइट के जरिए हमने वो रेप के एक्शन को शूट किया क्योंकि वो सीन एंजॉय करने वाला नहीं बल्कि परेशान करने वाला था। इसलिए हमने दर्शकों को उस सीन से अलग बनाए रखा ताकि वो केवल उसे महसूस करें न कि देखें। वहीं नीमा किरदार का जब रेप सीन दिखाते हैं, तो हम पीड़िता और रेपिस्ट को एकसाथ नहीं दिखा रहे।

Read More: प्रदेशभर में होंगे हनुमान चालीसा के पाठ, कांग्रेस करेगी भाजपा, बजरंग दल के सद्बुद्धि की कामना

हमने दोनों किरदारों को अलग कर दिया. एक तरफ केवल लड़के को फ्रेम में लाकर उसके उन्माद को दर्शा रहे हैं, तो वहीं दूसरे फ्रेम में लड़की की बेबसी दिखा रहे हैं। एक साथ दिखाते, तो यह सेंसुअल हो जाता, जो हमारा मकसद नहीं था। एक और सीन है, जहां पति शालिनी से मैरिटल रेप करता है। वहां शालिनी के मन की घृणा को दिखाना था, इसलिए टेबल के सामने से वो सीन हुआ और फिर उसे खिड़की के बाहर से शूट करते हैं। यह थर्ड पार्टी के नजरिये से दिखाया गया है।

Read More: जवान आशिक के सा​मने फीकी पड़ी उम्रदराज प्रेमी की मोहब्बत, माशूका ने लव ट्रायंगल में फंसाकर कर दिया बड़ा कांड

जानें आखिर क्या है द केरल स्टोरी?

‘द केरला स्टोरी’ की कहानी केरल की तीन महिलाओं पर बेस्ड है जिनका ब्रेन वॉश कर धर्म परिवर्तन कराया जाता है और कथित तौर पर वे आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल हो जाती हैं। बता दें कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही ये विवादों में आ गई थी। एक समुदाय विशेष ने फिल्म पर आपत्ति जताई थी। यहां तक कि फिल्म की रिलीज की रोक की मांग वाली याचिका भी जमीयत उलेमा ए हिंद ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी। हालांकि सर्वोच्च अदालत ने याचिका पर विचार से ही इंकार कर दिया था। फलिहाल फिल्म तमाम विवादों के बीच सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसे ऑडियंस का प्यार मिल रहा है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।