प्रदेशभर में होंगे हनुमान चालीसा के पाठ, कांग्रेस करेगी भाजपा, बजरंग दल के सद्बुद्धि की कामना

कांग्रेस ने दफ्तर में हुए उत्पात पर गहरी नाराजगी जाहिर की थी। पीसीसी ने इस मामले में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को भी चिट्ठी लिखी है।

  •  
  • Publish Date - May 6, 2023 / 06:49 AM IST,
    Updated On - May 6, 2023 / 06:49 AM IST

Bajrang dal par ban in MP : भोपाल : बजरंग दल पर बैन कीआहात के बाद से उपजा सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के दफ्तर में कथित तौर पर तोड़फोड़ और पथराव किया गया था। वही अब इस घटना के विरोध में कांग्रेस के द्वारा प्रदेशभर में हनुमान चालीसा का पाठ कराया जाएगा।

आज कांग्रेस का दामन थामेंगे दीपक जोशी, PCC चीफ कमलनाथ दिलवाएंगे सदस्यता

फ्रांस के दौरे पर जायेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बैस्टिल डे परेड में होंगे खास मेहमान, मैक्रोन ने किया ट्वीट

Bajrang dal par ban in MP : कांग्रेस हनुमान चालीसा कर भाजपा और बजरंग दल के लिए सद्बुद्धि की कामना करेंगे। बता दे की दो दिन पहले बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने जबलपुर कांग्रेस कार्यालय का घेराव किया था। इस दौरान भड़के बजरंगियों ने कांग्रेस के कार्यालय में पथराव करते हुए वह लगे पोस्टर को भी फाड़ दिया था। दरअसल बजरंगी कार्यकर्ता उनके संगठन बजरंगदल पर प्रतिबंध लगाने के मामले को लेकर भड़के थे। कांग्रेस ने दफ्तर में हुए उत्पात पर गहरी नाराजगी जाहिर की थी। पीसीसी ने इस मामले में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को भी चिट्ठी लिखी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें