ऋतिक रोशन ने गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ कार में किया ये काम, पैपराजी ने चुपके से रिकॉर्ड कर लिया वीडियो
ऋतिक रोशन ने गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ कार में किया ये काम! hrithik roshan ne Girlfriend saba Azad se car me kiya ye kaam
मुंबई: hrithik roshan ne Girlfriend saba Azad se car me kiya ye kaam बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन पहली पत्नी सना खान को तलाक देने के बाद इन दिनों सबा आजाद को डेट कर रहे हैं। हाल ही में ऋतिक रोशन और सबा आजाद का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में ऋतिक रोशन और सबा आजाद रोमांटिक होते नजर आए। दोनों की ये प्राइवेट वीडियो पैपराजी ने रिकॉर्ड किया है।
hrithik roshan ne Girlfriend saba Azad se car me kiya ye kaam सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि गाड़ी से उतरकर ऋतिक रोशन मुस्कुराते हुए अपनी स्वेटशर्ट ठीक करते हैं और आगे बढ़ जाते हैं। बता दें कि कंगना रनौत और सुजैन खान के बाद अब ऋतिक रोशन का नाम सबा आजाद के साथ लिंक हो रहा है। दोनों काफी वक्त से एक दूसरे के साथ नजर आते रहे हैं और सबा तो खुलकर सोशल मीडिया पर ऋतिक से प्यार का इजहार भी करती रहती हैं।
हालांकि दोनों इस रिलेशनशिप के सवालों पर अभी तक मीडिया के सामने खामोश ही रहे हैं। बता दें कि सुजैन खान से अलग होने के कुछ वक्त बाद ऋतिक सबा आजाद के साथ रिलेशनशिप में आ गए थे और तब से दोनों अक्सर ही रेस्त्रां या फिर एयरपोर्ट पर साथ नजर आ जाते हैं। ऋतिक रोशन और सबा की उम्र में काफी ज्यादा फर्क है इसलिए दोनों को कई बार ट्रोल भी किया जाता रहा है।
View this post on Instagram

Facebook



